Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा भागलपुर से लड़ेंगी चुनाव? पिता अजीत शर्मा ने दिया ये जवाब

बिहार के भागलपुर से बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के चुनाव लड़ने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. उनके पिता और विधायक अजीत शर्मा खुद कांग्रेस पार्टी से अपनी बेटी के लिए टिकट की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी टिकट देती है तो उनकी बेटी चुनाव लड़ सकती हैं, हालांकि अब उन्होंने इस पर सबकुछ साफ कर दिया है.

क्या नेहा शर्मा लड़ेंगी चुनाव क्या नेहा शर्मा लड़ेंगी चुनाव
निभाष मोदी
  • भागलपुर,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

बिहार में अभी तक आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा भागलपुर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर सकती है. नेहा शर्मा बिहार में कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधायक अजीत शर्मा की बेटी है. 

अजीत शर्मा ने भी बेटी के चुनाव मैदान में उतरने के संकेत दिए थे, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. अजीत शर्मा ने अपनी बेटी को कांग्रेस से टिकट दिए जाने की वकालत भी की थी. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी को भागलपुर सीट गठबंधन में मिलती है, तो मैं चाहूंगा कि मेरी बेटी नेहा शर्मा चुनाव लड़े, क्योंकि मैं पहले से ही विधायक हूं. लेकिन अगर पार्टी चाहती है कि मैं लड़ूं, तो मैं ऐसा करूंगा.

Advertisement

हालांकि अब एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा ने इस पर सब कुछ साफ भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बेटी से चुनाव लड़ने को लेकर बात की थी लेकिन अगले 6 महीने मुंबई में उसके कई इवेंट और कांट्रैक्ट हैं, इसलिए उसके लिए ऐसा करना मुश्किल होगा.

अजीत शर्मा ने कहा, 'मेरी बेटी नेहा ने मुझसे कहा, पापा मैं अभी बहुत व्यस्त हूं, अगर आप मुझे 6 महीने पहले भी बता देते तो मैं निश्चित तौर पर चुनाव लड़ती लेकिन इस बार ये संभव नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'उनकी बेटी ने कहा कि वो अगल बार जरूर चुनाव लड़ेगी.' 

बता दें कि नेहा शर्मा ने इमरान हाशमी के साथ 'क्रूक' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से अब तक वो 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर', 'यमला पगला दीवाना 2', 'तुम बिन 2' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो कई चर्चित एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं.  

Advertisement

नेहा शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 21 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. नेहा शर्मा अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी जानी जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement