Advertisement

हॉट सीट: बाड़मेर से लोकसभा पहुंच पाएंगे रविंद्र सिंह भाटी? पढ़ें- क्या कहता है Exit Poll

Exit Poll: रविंद्र सिंह भाटी पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से वर्तमान में निर्दलीय विधायक हैं. इस पूरे चुनाव में वह अपनी सभाओं में भीड़ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहे. उनकी रैलियों में बड़ी तादाद में लोग नजर आए, जिसके मद्देनजर चुनाव से पहले ही उनकी जीत के तमाम दावे होने लगे थे.

बाड़मेर लोकसभा सीट पर रविंद्र भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच मुकाबला है बाड़मेर लोकसभा सीट पर रविंद्र भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच मुकाबला है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

देश में लोकसभा चुनावों के लिए सभी चरणों का मतदान पूर्ण हो चुका है. अब इंतजार है तो 4 जून का, जब इन चुनावों के नतीजे जारी होंगे. इससे पहले शनिवार को देश की सभी 543 सीटों के एग्जिट पोल जारी हो गए हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया ने सभी सीटों को लेकर सबसे सटीक एग्जिट पोल जारी किए हैं.

Advertisement

इस बीच देश की कई ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जो हॉट सीट बनी हुई हैं और सभी लोगों की नजरें उन पर टिकी हैं. इन्हीं सीटों में से एक है राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट. यहां निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिहं भाटी, कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल और बीजेपी के कैलाश चौधरी मैदान में हैं. 

हालांकि इस लोकसभा सीट पर सीधा मुकाबला रविंद्र भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाटी हावी नजर आ रहे हैं. उनके पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है. 

बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से वर्तमान में निर्दलीय विधायक हैं. इस पूरे चुनाव में वह अपनी सभाओं में भीड़ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहे. उनकी रैलियों में बड़ी तादाद में लोग नजर आए, जिसके मद्देनजर चुनाव से पहले ही उनकी जीत के तमाम दावे होने लगे थे. उनकी दावेदारी से सबसे बड़ा झटका बीजेपी को लगा है. कारण, उन्होंने बाड़मेर से बीजेपी के वर्तमान सांसद कैलाश चौधरी के लिए मुश्किलें पैदा कर दीं.

Advertisement

राजस्थान की 25 सीटों पर कब हुई थी वोटिंग

राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. राजस्थान की इन 25 सीटों पर सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में मतदान हुआ था. राजस्थान की 12 सीटों- गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे. दूसरे चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट के लिए दूसरे चरण में वोट डाले गए थे.

2019 में एनडीए ने किया था क्लीन स्वीप 

पिछले लोकसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो 2019 में एनडीए ने क्लीन स्वीप किया था. सूबे की 25 में से 24 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीते थे तो वहीं एक सीट से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल जीते थे. हनुमान बेनीवाल की पार्टी को तब बीजेपी का समर्थन हासिल था. कांग्रेस सूबे की सत्ता पर काबिज होने के बावजूद खाली हाथ रह गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement