Advertisement

हॉट सीट: बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव जीत पाएंगी संदेशखाली की पीड़िता? जानें क्या कहता है Exit Poll

बशीरहाट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. कारण है संदेशखाली. संदेशखाली को लेकर बीजेपी ने जो आंदोलन चलाया उसी का कारण रहा कि यह जगह पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गया. देश भर में पिछले 3 महीने से चर्चा में आया संदेशखाली अब किसी परिचय को मोहताज नहीं है. बीजेपी ने यहां कुछ खास लोगों द्वारा महिलाओं से रेप और जमीन कब्जे को बड़ा मु्द्दा बनाया.

संदेशखाली की पीड़िता बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ रही हैं संदेशखाली की पीड़िता बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ रही हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं ममता बनर्जी और INDIA गठबंधन को झटका मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 26 से 31 सीटें मिल रही हैं तो वहीं टीएमसी को 11 से 14 और INDIA गठबंधन को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस सबके बीच राज्य की हॉट सीट बशीरहाट पर बीजेपी को झटका लग सकता है. कारण, एग्जिट पोल में टीएमसी उम्मीदवार जीतते दिख रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, बशीरहाट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. कारण है संदेशखाली. संदेशखाली को लेकर बीजेपी ने जो आंदोलन चलाया उसी का कारण रहा कि यह जगह पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गया. देश भर में पिछले 3 महीने से चर्चा में आया संदेशखाली अब किसी परिचय को मोहताज नहीं है. बीजेपी ने यहां कुछ खास लोगों द्वारा महिलाओं से रेप और जमीन कब्जे को बड़ा मु्द्दा बनाया. 

ईडी के अफसरों की पिटाई के चलते भी यह जगह पूरे देश में सुर्खियों बना. संदेशखाली जिस लोकसभा सीट में स्थित है उसका नाम बशीरहाट है. यहां से टीएमसी की सांसद चर्चित अभिनेत्री नुसरजहां रही हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है. टीएमसी ने यहां से 2009 में लोकसभा सांसद रहे हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दिया है. हाजी का सीपीआई (एम) के निरापद सरदार और बीजेपी की रेखा पात्रा से कड़ा मुकाबला है.

Advertisement

बीजेपी को लगा झटका

लेकिन इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है. एग्जिट पोल में टीएमसी कैंडिडेट हाजी नुरुल इस्लाम को अपरहैंड के अनुमान जताए गए हैं. यानी टीएमसी के खाते में ये सीट जा रही है और बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा की हार हो रही है. बीजेपी ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को ही अपना उम्मीदवार बनाया है.

42 सीटों पर सात चरणों में हुआ मतदान

बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. सूबे की इन सीटों पर सभी सात चरणों में वोट डाले गए. पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों- कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट और मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement