AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल अपना आपा खो बैठे. उन्होंने स्टेज पर अपने ही कार्यकर्ता को चांटे मारे और घूंसे भी चला दिए. दरअसल बदरुद्दीन अजमल असम के Mankachar में चुनाव प्रचार करने गए हुए थे, जहां ये वाकया हुआ. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं, 'किसको खुश करने के लिए सलाम बोल रहा हूं? अल्लाह रसूल को, किसी और को नहीं.