लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले बिहार में लालू प्रसाद यादव की मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात पर सियासत तेज है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू पर निशाना साधा है. सम्राट चौधरी ने लाल प्रसाद को मोहम्मद लालू प्रसाद तक कह दिया. उन्होंने कहा कि लालू उनके साथ हैं जिन्होंने अध्यादेश लाकर लालू को मुखिया बनने लायक नहीं छोड़ा.