बिहार के चुनावी मैदान में NDA का सीट बंटवारे का फॉर्मूला सामने आया है. इधर कांग्रेस, लेफ्ट, आरजेडी और सीपीआई के बीच खिंचतान जारी है. बेगूसराय सीट पर सीपीआई की नजर है, जहां पिछली बार कन्हैया कुमार को उतारा गया था. गुजरात सिंह ने बेगूसराय लोकसभा से शानदार जीत दर्ज की थी. देखें और किन सीटों पर खींचतान है.