भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने आजतक के साथ बातचीत में बंगाल की राजनीति पर बड़े खुलासे किए. उन्होंने TMC पर जमीन खिसकने और बंगाल में लूट के माहौल का आरोप लगाया. शाहनवाज ने ममता बनर्जी की भाषा पर भी टिप्पणी की और चुनावी परिणामों पर बोलते हुए TMC के 'जीरो पे आउट' होने की बात कही. देखें वीडियो.