यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस 'जजिया कर' लगाना चाहती है. साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस देश में गो हत्या की खुली छूट देना चाहती है. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर सरकार में आए तो अल्पसंख्यकों को उनकी रुचि के हिसाब से खान-पान की स्वतंत्रता देंगें.