कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पांच न्याय का वादा किया है. इसमें संविधानिक न्याय, ईवीएम की पारदर्शिता, मीडिया की पूर्ण स्वतंत्रता, मानहानि के अपराध को मुक्त करने का वादा और दूरसंचार अधिनियम, 2023 की समीक्षा शामिल है. देखें संवैधानिक न्याय के तहत क्या-क्या वादे?