कांग्रेस की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले कांग्रेस के अकांउट फ्रीज कर दिए गये. कांग्रेस कहती रही और सवाल उठाती रही. फिर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं है. अब ऐसे में कंगाल कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. आयकर विभाग ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में पार्टी से 1700 करोड़ रुपए मांगे गए हैं. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग का डिमांड नोटिस वर्ष 2017-18 से 2020-21 के लिए है. 1700 करोड़ की राशि में जुर्माना और ब्याज शामिल है. आयकर विभाग के नोटिस ने लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस की परेशानी और बढ़ा दी है. कांग्रेस ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर 2017-2021 के लिए आयकर विभाग के जुर्माने की दोबारा जांच की मांग की थी, लेकिन अदालत ने कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी. इसके बाद पार्टी को नोटिस भेजा गया है.