दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन ने महारैली की. इस दौरान अपने संबोधन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है। देश में सत्ता में जो लोग बैठे हैं, तानाशाह रवैया अपनाने का काम कर रहे हैं. ये लोग 400 पार का नारा दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि पहले से ही ईवीएम सेटिंग हो चुकी है. देखें ये वीडियो.