लोकसभा चुनाव में तमाम दल अपने दमखम से जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभाओं में जुटे हैं. आज पीएम मोदी सहारनपुर और अजमेर में रैली करेंगे. वहीं कांग्रेस की तरफ से भी राजस्थान में आला नेता सड़क पर नजर आएंगे. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंचे हैं, यहां पर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की तरीफ की. जयपुर में सोनिया गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने कहा कि चारों तरफ अन्याय का अंधकार बढ़ा है, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और न्याय की रोशनी खोजेंगे.