लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार आज थम गया. अब 1 जून यानी शनिवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी. जिसके बाद सभी को 4 जून को आने वाले नतीजों का इंतजार रहेगा. लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन क्या-क्या घटा. इधर पीएम के कन्याकुमारी दौरे को लेकर विपक्ष ने काटा बवाल. 'चुनाव दिनभर' में देखें 30 मई के बड़े अपडेट्स.