3 दशक पहले जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा, ऐसा नारा लगाया जाता था. लेकिन धार्मिक विभाजन की जब भी बात आई, तो अल्पसंख्यकों की बात आई, बहुसंख्यकों के साथ धार्मिक विभाजन शब्द कभी नहीं जुड़ा. 2014 के बाद रिवर्स पोलराइजेशन की बात शुरू हुई. इसका परिणाम क्या हुआ? देखें नीडियो.