कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अधीर रंजन चौधरी को खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने कहा कि, चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी गठबंधन का हिस्सा होंगी या नहीं, इस पर फैसला लेने वाले अधीर रंजन फैसला नहीं लेंगे. फैसला मैं और आलाकमान लेंगे. 'चुनाव दिनभर' में देखें 19 मई के बड़े पॉलिटिकल अपडेट्स.