लोकसभा चुनाव से पहले हिंदू-मुसलमान का मुद्दा फिर गहराता जा रहा है. कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लग रहे हैं तो बीजेपी पर हिंदुत्व की सियासत का आरोप लग रहा है. इस बीच बुलंदशहर की एक रैली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मुसलमान और और अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोगों की हालत हर स्तर पर खराब है. बीजेपी और संघ के चलते इनका विकास रुक गया है.