हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रैली में पीएम मोदी ने ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बंगाल में विपक्षी गठबंधन की आरक्षण विरोधी मानसिकता का भंडाफोड़ हो गया है. पीएम ने यह भी दावा किया कि बंगाल में मुसलमानों को रातोंरात ओबीसी सर्टिफिकेट दे दिया गया था, जो आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए. वह घुसपैठियों में बांटा जा रहा था.