लोकसभा चुनाव में प्रचार जोर शोर से जारी है. सोमवार को केरल की धरती पर हाई प्रोफाइल रैली और रोड शो का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड जिले में रैली की. जहां उन्होंने कहा कि ये नववर्ष केरल के विकास का वर्ष होगा. आगे उन्होंने कहा कि पश्चिम भारत की तर्ज पर साउथ में भी बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. देखें संबोधन .