पहले चरण के प्रचार के बीच रामनवमी के अवसर पर बंगाल में शोभायात्राओं की एक होड़ सी लग गई. भारतीय जनता पार्टी और TMC ने अपनी शोभायात्राएं निकाली हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दंगों की आशंका जताई है और कहा है कि वोट लूटने के लिए दंगे हुए हैं. इसके बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बंगाल सरकार पर आरोप लगाया है.