भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की सराहना की है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की नीतियों की वजह से एनडीए इस बार 400 पार जा रहा है. वहीं, मनीष तिवारी ने इसे पलटवार कहा है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र नेता हैं जो समय से बहुत आगे सोचते हैं. समाजवादी पार्टी ने भाजपा के प्रचार बजट को लेकर सवाल उठाया है. इसके बावजूद, भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत की गारंटी की बात की.