विपक्षी दलों द्वारा लगातार EVM और VVPAT पर आरोप लगाए जाते रहे हैं. EVM में डाले वोट और VVPAT की पर्ची मिलान मामले पर सु्प्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बड़ी टिप्पणी की है. सु्प्रीम कोर्ट का कहना है कि हम चुनाव कंट्रोल नहीं कर सकते, डेटा के लिए चुनाव आयोग पर ही भरोसा करना होगा. देखें वीडियो.