प. बंगाल की सियासत में एक बार फिर हिंसा हुई है. शनिवार को सातवें और आखिरी दौर के मतदान के बीच अलग अलग जगहों पर हिंसा की खबर है. ताजा खबर जादवपुर लोकसभा सीट के भांगर इलाके से है. वहां हिंसा हुई है. तो डायमंड हार्बर में बूथ पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. देखें तस्वीरे.