Advertisement

30 इंच के कैलाश और 3.5 फुट के समीउल्लाह ने डाला वोट, अमेरिका से भी मतदान करने आए वोटर्स

सीहोर विधानसभा सीट के ग्राम मुगीसपुर मतदान केंद्र पर लोग उस समय हैरत में पड़ गए, जब साढ़े तीन फीट के मतदाता समीउल्लाह खान मतदान करने पहुंचे. इसी तरह मंडला विधानसभा में एक ऐसा वोटर मतदान करने पहुंचा जो अब चर्चा का विषय बन गया है. यहां सिर्फ 30 इंच के कैलाश ठाकुर पहली बार मतदान भी किया.

56 साल के समीउल्लाह खान और 18 साल के कैलाश ठाकुर. 56 साल के समीउल्लाह खान और 18 साल के कैलाश ठाकुर.
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने आए मतदाताओं के अलग अलग रंग देखने को मिले. कोई मेट्रो शहर तो कोई विदेश से वोट डालने आया और कोई अपने जरूरी काम छोड़कर मतदान करने पहुंचा. इसी तरह का कुछ हटकर नजारा सीहोर जिले में देखने को मिली.

Advertisement

दरअसल, सीहोर विधानसभा सीट के ग्राम मुगीसपुर मतदान केंद्र पर लोग उस समय हैरत में पड़ गए, जब साढ़े तीन फीट के मतदाता समीउल्लाह खान मतदान करने पहुंचे. 56 साल के समीउल्लाह खान ने मतदान किया और सभी से मतदान करने की अपील की. काफी छोटे कद के मतदाता ने कहा कि सभी लोग मतदान करें. यह हमारा अधिकार है. उन्होंने विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है. 

इसी तरह मध्य प्रदेश के मंडला विधानसभा में एक ऐसा वोटर मतदान करने पहुंचा जो अब चर्चा का विषय बन गया है. सिर्फ 30 इंच के कैलाश ठाकुर पहली बार मतदान भी किया. कैलाश का जन्म 22 अप्रैल 2005 को हुआ था. अब वह 18 साल के हो गए हैं. 

वहीं, बुरहानपुर के नेपानगर में एक दंपती अमेरिका से मतदान करने आया. यूएस के कैलिफोर्निया में जॉब कर रहे अपेक्षित शाह अपनी पत्नी अंशुल शाह के साथ सुबह मतदान केंद्र पहुंचे. वोटर अपेक्षित ने बताया कि सालों से हर चुनाव में जॉब के कारण मतदान करने नहीं आ पाते थे. हालांकि, इस बार मतदान से पहले ही नेपानगर पहुंच गया.  

Advertisement
दंपती अपेक्षित-अंशुल और अवि-प्रगति.

इसके अलावा, शाजापुर में भी अमेरिका से आया कपल मतदान के लिए लाइन में लगा दिखा. दरअसल, पेशे से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमेरिका की Seattle City में जॉब करते हैं. अवि दुबे अपनी पत्नी प्रगति दुबे के साथ शाजापुर के पुलिस लाइन स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement