Advertisement

एक हफ्ते भी नहीं चला पूर्व विधायक का AAP प्रेम, टिकट लेने के बाद छोड़ा 'झाडू़', फिर से थाम लिया 'हाथ का पंजा'

MP Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी ने 21 अक्टूबर को जारी सूची में पूर्व विधायक रामपाल सिंह को ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. लेकिन 6 दिन बाद ही रामपाल ने आम आदमी पार्टी से किनारा करते हुए कांग्रेस में अपनी वापसी कर ली.

पूर्व कांग्रेस विधायक रामपाल सिंह. पूर्व कांग्रेस विधायक रामपाल सिंह.
रावेंद्र शुक्ला
  • शहडोल ,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

MP Assembly Election 2023: टिकट न मिलने से नाराज हो कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले ब्यौहारी विधानसभा के पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने 'घर वापसी' कर ली. आम आदमी पार्टी में रामपाल सिंह  एक सप्ताह भी नहीं टिक पाए.  

दरअसल, ब्यौहारी विधानसभा से एक हफ्ते पहले कांग्रेस की जारी सूची में रामपाल सिंह का नाम नहीं था. साल 2013 में विधायक रह चुके रामपाल सिंह इस बार भी टिकट के मजबूत दावेदार थे. लेकिन कांग्रेस ने उनकी जगह युवा चेहरे रामलखन सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. 

Advertisement

इसी बात से नाराज होकर रामपाल सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. आम आदमी पार्टी ने 21 अक्टूबर को जारी सूची में उन्हें ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. लेकिन 6 दिन बाद ही रामपाल ने आम आदमी पार्टी से किनारा करते हुए कांग्रेस में अपनी वापसी कर ली. रामपाल के अनुसार वे भटक गए थे और अपने घर वापस आ गए हैं. देखें Video:-
 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपने सभी 230 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी में सूची जारी करने के बाद 7 सीटों पर प्रत्याशियों को बदला भी था. बता दें कि सूबे की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पर्चा भरा जाना है. फॉर्म वापसी 2 नवंबर तक होगी. मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement