Advertisement

'कांग्रेस ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबाए रखा', इंदौर में OBC मामले में अमित शाह ने घेरा

अमित शाह ने एक साधारण परिवार से आने वाले प्रधानमंत्री मोदी की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि ओबीसी, दलितों और आदिवासियों सहित हाशिए पर रहने वाले समुदायों के कल्याण के लिए ये सरकार प्रतिबद्धता है.

इंदौर में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला इंदौर में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 12 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:39 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रैली की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उत्थान को लेकर कांग्रेस की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया. साथ ही आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लंबे समय तक मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबाए रखा.

इंदौर की देपालपुर विधानसभा सीट के बेटमा में एक चुनावी रैली में शाह ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी के लिए क्या किया है? कांग्रेस ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को कई सालों तक दबाए रखा और इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया. मोदी सरकार में 35 प्रतिशत से अधिक मंत्री ओबीसी हैं. यह वह सरकार थी जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी थी.

Advertisement

अमित शाह ने एक साधारण परिवार से आने वाले प्रधानमंत्री मोदी की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि ओबीसी, दलितों और आदिवासियों सहित हाशिए पर रहने वाले समुदायों के कल्याण के लिए ये सरकार प्रतिबद्धता है. उन्होंने ओडिशा के एक वंचित आदिवासी परिवार की सदस्य द्रौपदी मुर्मू का उदाहरण भी दिया, जिन्हें मोदी सरकार के नेतृत्व में राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाया गया था.

कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम 550 वर्षों से इंतजार कर रहे थे कि उनके जन्मस्थान पर उनका भव्य मंदिर कब बनेगा. लेकिन कांग्रेस पिछले 70 वर्षों से इस मंदिर के निर्माण में देरी कर रही थी, ध्यान भटका रही थी और टाल रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हम पर तंज कसते हुए पूछती थी कि मंदिर कब बनेगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. जिसमें प्रधान मंत्री मोदी समारोह में शामिल होंगे. 

Advertisement

वहीं, कांग्रेस ने कहा कि जाति जनगणना ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की सटीक गणना प्रदान करेगी. साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी पर इस पहल में बाधा डालने का आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement