Advertisement

MP: इधर स्टेज पर डांस कर रहे थे सिंधिया, उधर कट गए 2 कट्टर समर्थकों के टिकट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने स्कूल के एक कार्यक्रम में डांस करते हुए नजर आए और इसी बीच उनके दो समर्थकों का टिकट गया. शिवराज सरकार में मंत्री ओ पी एस भदोरिया और मुन्नालाल गोयल का टिकट काटा गया है. दोनों सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं.

सिंधिया के समर्थकों का कटा टिकट सिंधिया के समर्थकों का कटा टिकट
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सिंधिया स्कूल के एक कार्यक्रम में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी ओर उनके समर्थक नेताओं का टिकट कट गया.

बीजेपी ने प्रत्याशियों की अपनी पांचवीं सूची जारी करते हुए सिंधिया समर्थकों के टिकट काट दिए. जिनके टिकट काटे गए हैं उनमें एक मंत्री भी शामिल हैं. दरअसल शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर किले पर स्थित सिंधिया स्कूल का 125वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था. 

Advertisement

इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में मौजूद थे और कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे. 

इसी बीच बीजेपी ने अपनी पांचवीं सूची भी जारी कर दी लेकिन खास बात यह रही कि पांचवीं सूची में बीजेपी ने सिंधिया के दो कट्टर समर्थकों के टिकट काट दिए. पहला टिकट मेहगांव विधानसभा सीट से ओ पी एस भदोरिया का काटा गया. 

सिंधिया के दो करीबियों का कटा टिकट

ओ पी एस भदोरिया शिवराज सरकार में मंत्री हैं, जबकि दूसरा टिकट सिंधिया के कट्टर समर्थक मुन्नालाल गोयल का काटा गया. मुन्नालाल गोयल बीज विकास निगम के अध्यक्ष हैं.  टिकट नहीं मिलने से सिंधिया के समर्थक परेशान नजर आए. 

सिंधिया के करीबी माने जाने वाले मुन्नालाल गोयल को टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों ने तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया. उधर ओ पी एस भदोरिया ने भी मीडिया से दूरी बना ली और बचते हुए नजर आए.

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी पार्टी में शामिल हुए ओ पी एस भदौरिया और मुन्नालाल गोयल को इस बात का कतई अंदाजा नहीं होगा कि उनके महाराज उन्हें टिकट नहीं दिला पाएंगे.  कुल मिलाकर सिंधिया डांस में व्यस्त रहे और उनके समर्थक टिकट कट जाने से हैरान-परेशान घूमते रहे. इससे पहले भी भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट से बीजेपी सिंधिया के समर्थक रणवीर जाटव का टिकट काट चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement