Advertisement

मध्य प्रदेश के रण में किन तीन दलों को बीजेपी बता रही है 'चुनावी चिड़िया'?

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार शबाब पर है. मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, जुबानी तीर भी तल्ख होते जा रहे हैं. बीजेपी अब मध्य प्रदेश के चुनावी रण में उतरी तीन पार्टियों को 'चुनावी चिड़िया' बता दिया है. वह तीन पार्टियां कौन सी हैं?

मध्य प्रदेश में दिलचस्प हुई जुबानी जंग (प्रतीकात्मक तस्वीर) मध्य प्रदेश में दिलचस्प हुई जुबानी जंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होने हैं. मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, सूबे में चुनावी जनसभाओं का दौर तेज हो ही रहा, जुबानी जंग भी दिलचस्प होती जा रही है. महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या जैसे क्रिकेट सितारों के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अब मध्य प्रदेश चुनाव में 'चुनावी चिड़िया' की भी एंट्री करा दी है.

Advertisement

एमपी के रण में राजनाथ के बयान के बाद बीजेपी अब तीन दलों को चुनावी चिड़िया बताने लगी है. दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा, नरयावली विधानसभा सीट के कर्रापुर, बंडा सीट के बर्रा और बीना सीट के मंडीबामोरा में बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को झेलना पड़ा विरोध, काफिले के सामने लगे कमलनाथ के नारे!

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन के दौरान विपक्षी कांग्रेस पार्टी के साथ ही दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि ये दोनों नेता अभी एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में जुटे हैं. अगर इनकी सरकार बन गई तो ये जनता के कपड़े फाड़ेंगे. उन्होंने जनता को इनसे बचकर रहने की जरूरत है. राजनाथ ने कांग्रेस के अलावा दूसरी विपक्षी पार्टियों को भी निशाने पर रखा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वोटों का गणित या क्षेत्रीय मजबूरी... जातिगत जनगणना का मुद्दा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने क्यों छोड़ दिया?

उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी को चुनावी चिड़िया बताते हुए कहा कि चुनाव आता है तो ये पार्टियां भी उड़कर चली आती हैं. राजनाथ सिंह ने शिवराज सिंह को फिर से क्रिकेट के धोनी की तरह राजनीति का धुरंधर बताया और कहा कि मध्य प्रदेश में कड़े मुकाबले की बात कही जा रही थी. मैं जानता हूं कि शिवराज क्रिकेट के धोनी की तरह राजनीति के धुरंधर हैं और शुरुआत कितनी भी खराब हो, अंत आते-आते अच्छी फिनिश दे जाते हैं.

शिवराज की पहले भी कर चुके हैं धोनी से तुलना

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ इससे पहले भी शिवराज की तुलना धोनी से कर चुके हैं. उन्होंने इंदौर-1 सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय को भारतीय क्रिकेट टीम के हार्दिक पंड्या की तरह ऑलराउंडर बता चुके हैं. मध्य प्रदेश चुनाव में क्रिकेट सितारों का जिक्र हुआ ही, फिल्म शोले के किरदारों का भी खूब रंग घुला. रणदीप सुरजेवाला ने कमलनाथ-दिग्विजय की जोड़ी को जय-वीरू बता दिया तो नरेंद्र सिंह तोमर ने शिवराज के साथ अपनी जोड़ी को.

चुनावी जंग बहुकोणीय बनाने की कोशिश में तीनों पार्टियां 

Advertisement

मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. समाजवादी पार्टी भी चुनाव मैदान में है तो बसपा भी विंध्य और बुंदेलखंड जैसे उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इलाकों में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि, सूबे की सियासत का मिजाज द्विध्रुवीय रहा है. प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला होता रहा है. ऐसे में देखना होगा कि ये पार्टियां चुनावी जंग को बहुकोणीय बनाने की कोशिश में कितना सफल हो पाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement