Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी, 60 विधायकों का टिकट काटेगी BJP, सांसद भी लड़ेंगे विधायकी

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बना ली है. सभी 230 विधानसभा सीटों पर सर्वे का काम पूरा हो चुका है. बीजेपी करीब 60 विधायकों के टिकट काट नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रणनीति बनाने में जुटी है. एक तरफ पार्टी पांच जन आशीर्वाद यात्राओं के जरिए मतदाताओं के बीच पहुंचने की तैयारी में है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव जीतने के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने में भी.

बताया जाता है कि बीजेपी इस बार कई सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के चुनावी सर्वेक्षण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि बीजेपी उन सीटों पर विशेष ध्यान दे रही है जो इस समय पार्टी के कब्जे में हैं.

Advertisement

ऐसी 127 सीटें हैं. इन सीटों पर पार्टी खास सर्वे करा रही है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी गुजरात का फार्मूला अपना सकती है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी करीब 60 विधायकों का टिकट काट सकती है. ये संख्या करीब 50 फीसदी तक हो सकती है यानी 60 से अधिक विधायकों का टिकट भी कट सकता है.

अगर ऐसा होता है तो पहली बार होगा जब किसी पार्टी ने इतनी बड़ी संख्या में अपने मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हों. सूबे में इतनी बड़ी संख्या में कभी भी मौजूदा विधायकों के टिकट नहीं काटे गए. बताया जाता है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी से अधिक अपेक्षाकृत युवा और नए चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चुनावी रणनीति तैयार है. विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव में 2019 का पिछला प्रदर्शन दोहराने की रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी ने 2024 में सूबे की सभी 29 में से 29 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो बीजेपी लोकसभा चुनाव में भी करीब 12 मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. बीजेपी की रणनीति नए और युवा चेहरों को मैदान में उतारने की है. बढ़ती उम्र के कारण भी एक सांसद का टिकट कटने की संभावना है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा चुनाव वाला फार्मूला ही अपनाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement