Advertisement

'स्वार्थ के लिए एक हुए हैं INDIA गठबंधन वाले, इनपर कौन भरोसा करेगा', MP पंचायत आजतक में बोले शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'पंचायत आज तक मध्य प्रदेश' में शिरकत की और विपक्ष के गठबंधन पर जमकर निशाना साधता. शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति खत्म कर दी है. आपस में एक दूसरे को कोसने वाले, गालियां देने वाले, स्वार्थ के कारण आज एक है.'

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'पंचायत आज तक' के मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी. शिवराज ने कहा, 'इस मैच की फिनिशंग तो तय हो गई है अब तक की सबसे बड़ी जीत एमपी में बीजेपी हासिल करेगी, उनकी (कांग्रेस की) किस्मत में दावा ठोंकना है. ना इनकी नीति एक, ना विचार एक, ना सिद्धांत एक..  ये सत्ता पाने की चाह में एक गठबंधन किया है. इन नेताओं को अपने भविष्य की चिंता है. '

Advertisement

शिवराज ने कहा, 'इनको सत्ता से भी ज्यादा अपनी राजनीति की चिंता है. जब पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेते हैं तो उसके बाद ये डर के कारण एक हो गए.  पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति खत्म कर दी है.'

विपक्षी गठबंधन स्वार्थ की वजह से एक हुआ

सीएम शिवराज सिंह ने कहा,'जब बाढ़ आती है तो एक ही पेड़ पर कही जीव जंतु बैठ जाते हैं, आदमी भी पेड़ भी चिपका रहता है, चींटी भी बैठ जाती है. सब इसलिए पेड़ पर बैठ जाते हैं क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है, मारे जाएंगे. मोदी जी के समर्थन की जो बाढ़ है उसके डर से इन्होंने इंडी (I.N.D.I.A) गठबंधन बनाया और एक पेड़ पर जा बैठे हैं. आपस में एक दूसरे को कोसने वाले, एक दूसरे को गालियां देने वाले, एक दूसरे से बदला लेने वाले स्वार्थ के कारण एक हो गए हैं. इन पर भरोसा कौन करेगा.' 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'कमलनाथ हमेशा रोते रहते थे कि पैसा नहीं है...आप देखिए आज सारे काम हो रहे', MP पंचायत आजतक में बोले शिवराज

एक सवाल का जवाब देते हुए शिवराज ने कहा, 'हम ना घबराते हैं, ना परेशान होते हैं. कर्म करते हैं और जनता पर विश्वास करते हैं. मध्य प्रदेश को अगर भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया था तो कमलनाथ जी ने अपनी 15 महीने की सरकार में बनाया था. मध्य प्रदेश का सचिवालय दलालों का अड्डा बन गया था. छापे किसके यहां पड़े थे? किनके यहां से संपत्तियां बरामद हुई थी? इसका जवाब कमलनाथ और कांग्रेस दे.'

मुझ में तड़प है विकास की

'शिवराज सिंह तो शिलान्यास मंत्री हैं', विपक्ष के इस आरोप का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, 'मैंने रक्षाबंधन से पहले घोषणा की थी कि एलपीजी सिलेंडर साढ़े चार सौ रुपये में दिया जाएगा लाड़ली योजना में और हम वो दे रहे हैं. मैंने घोषणा की थी कि बहनों के खाते में 1000 रुपये आएंगे पहले हजार आए, फिर 1250 की घोषणा की अब वो आ रहे हैं. रंत रविदास लोक बनेगा वो बन रहा है, अद्वैत लोक की घोषणा की वो बन रहा है. जिनती घोषणा की वो पूरी हो रही है. मुझ में घोषणा करने का दम है क्योंकि मध्य प्रदेश के विकास की तड़प है.जनता के कल्याण की तड़प है, क्योंकि जिसमें तड़प होगी वही घोषणा करेगा. घोषणा ही नहीं उसे पूरा भी कर रहे हैं.'

Advertisement

शिवराज सिंह ने कहा, 'हमने लोगों की जिंदगी हमने बदली है, मैंने सरकार नहीं चलाई बल्कि परिवार चलाया है. मैं मुख्यमंत्री से ज्यादा भैया औऱ मामा हूं.परिवार की तरह हमें स्नेह मिल रहा है. हम अब तक का रिकॉर्ड बहुमत हासिल करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement