Advertisement

'कमलनाथ आ गए तो नहीं चलेगी लाड़ली बहना...' CM शिवराज ने याद दिलाया कांग्रेस का शासन

MP News: चुनावी भाषण में सीएम शिवराज ने कहा कि ये परिवार की सरकार है. बताओ कभी कांग्रेस ने ये काम किए क्या? सवा साल में कमलनाथ दादा ने सारी योजनाएं बंद कर दीं. बेटियों की शादियों के पैसे तक नहीं दिए. सीएम शिवराज ने कहा कि सुनो लाडली बहनों, कांग्रेस कमलनाथ आ गए, ना लाड़ली रहेगी और ना बहना रहेगी. सब लपेट लपाट के बंद कर देंगे. इसलिए अपनी यानी बीजेपी सरकार को दोबारा लाएं.

इछावर विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते CM शिवराज. इछावर विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते CM शिवराज.
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र के दिवड़िया गांव पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो रोते ही रहे कि पैसे नहीं हैं. सारी योजनाएं बंद कर दीं. फिर क्यों मुख्यमंत्री बने? नेता का काम होता रास्ता निकालना. मैंने भी रास्ते निकाले. प्रदेश के विकास के लिए पैसे लेकर आया. असंभव शब्द मामा के पास नहीं है.

Advertisement

सीएम शिवराज ने कहा कि कभी कांग्रेस ने ऐसी योजनाएं बनाईं क्या कभी? कोई कल्पना कर सकता था सीहोर और आष्टा में नर्मदा का पानी आएगा. कांग्रेस ने दिया कभी पानी? कांग्रेस के मुख्यमंत्री से मांग की गई तो नर्मदा का पानी चाहिए तो बोले कि पागल हो गए क्या, यह असंभव है. सुन लो असंभव शब्द 'मामा' (मुख्यमंत्री ने स्वयं के लिए इस्तेमाल किया शब्द) के पास नहीं है. उसके लिए तरकीब लगानी पड़ती है. आखिर कैसे पानी नहीं आएगा.

कांग्रेस कमलनाथ आ गए, न लाड़ली रहेगी और न बहना

चुनावी भाषण में सीएम शिवराज ने आगे कहा कि ये परिवार की सरकार है. बताओ कभी कांग्रेस ने ये काम किए क्या? सवा साल में कमलनाथ दादा ने सारी योजनाएं बंद कर दीं. बेटियों की शादियों के पैसे तक नहीं दिए. सीएम शिवराज ने कहा कि सुनो लाडली बहनों, कांग्रेस कमलनाथ आ गए, ना लाड़ली रहेगी और ना बहना रहेगी. सब लपेट लपाट के बंद कर देंगे. इसलिए अपनी यानी बीजेपी सरकार को दोबारा लाएं.

Advertisement

गठबंधन पर भी सीएम शिवराज ने बोला हमला

 मुख्यमंत्री शिवराज ने विपक्ष को लेकर कहा कि इन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया है. कांग्रेस, आप, सपा सारे एक हो गए. मोदी जी की लोकप्रियता देख सारे मिलकर इकठ्ठे हो गए. स्वार्थों के लिए इकट्ठे हो गए. सब मिलकर भी देश का भला नहीं कर सकते. देश का भला हमारे पीएम करेंगे और प्रदेश का भला हमारे सीएम करेंगे. 

CM ने कांग्रेस के वचन पत्र को कहा 'महाझूठ पत्र' 

सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम सरकार नहीं, परिवार चलाते हैं. जनता का विश्वास ही हमारी ताकत है. कांग्रेस के वचन पत्र को मुख्यमंत्री ने महाझूठ पत्र बताया. कहा कि अब यह एक महाझूठ पत्र लेकर आए हैं. पिछली बार 900 वादे किए और 9 भी पूरे भी किए. अब एक और झूठ पत्र आ गया है. भ्रम फैलाने वाले लोग जनता का भला नहीं कर सकते. बीजेपी जनता भला करती है.  योजनाओं पर ताला लगाने वाले और पीएम की योजनाओं को लागू नहीं करने वाले लोग इस चुनाव में बुरी तरह पराजित होंगे. बीजेपी रिकॉर्ड मतों से जीतेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement