Advertisement

MP में कांग्रेस ने 4 सीटों पर प्रत्याशी बदले, भारी विरोध के बाद लेना पड़ा फैसला

MP Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने मुरैना जिले के सुमावली में कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, नर्मदापुरम के पिपरिया में गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, उज्जैन के बड़नगर में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और रतलाम के जावरा में हिम्मत श्रीमाल के स्थान पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है.

अजब सिंह, बीरेंद्र बेलवंशी, मुरली मोरवाल, वीरेंद्र सोलंकी.  अजब सिंह, बीरेंद्र बेलवंशी, मुरली मोरवाल, वीरेंद्र सोलंकी.
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल ,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश में अपने 4 विधानसभा प्रत्याशी बदल दिए हैं. सुमावली, पिपरिया, बड़नगर और जावरा विधानसभा में पार्टी ने भारी विरोध के बाद यह फैसला लिया है. बुधवार दोपहर चौथी सूची जारी कांग्रेस ने मुरैना जिले के सुमावली में कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, नर्मदापुरम के पिपरिया में गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, उज्जैन के बड़नगर में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और रतलाम के जावरा में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस इससे पहले 3 भी अपने प्रत्याशी बदल चुकी है. इनमें नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव, शिवपुरी जिले की पिछोर और दतिया सीट शामिल है.  मतलब अब तक पार्टी एमपी में 7 सीटों पर उम्मीदवार बदल चुकी है.  

सुमावली से कुलदीप सिकरवार को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज अजब सिंह कुशवाह ने कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था. कांग्रेस ने कुशवाह के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों के चलते टिकट काटा था. लेकिन मौजूदा विधायक अजब सिंह की बागवत देख कांग्रेस में डर पैदा हो गया और अब फैसला पलटते हुए कुशवाह पर ही विश्वास जताया है.    

उधर, नर्मदापुरम की पिपरिया सीट से गुरुचरण खरे को उम्मीदवार घोषित करते ही पार्टी नेताओं का विरोध फूट पड़ा था. धरना प्रदर्शन के चलते पूर्व जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया गया है. छिंदवाड़ा जिले से होने के कारण गुरुचरण खरे का यहां भारी विरोध हो रहा था. 

Advertisement

रतलाम की जावरा विधानसभा से कांग्रेस ने हिम्मत श्रीमाल पर दांव लगाया था. लेकिन विरोधियों ने श्रीमाल के खिलाफ उज्जैन से लेकर भोपाल विरोध जताया. इससे कांग्रेस आलाकमान को बागवत का खतरा महसूस हुआ तो श्रीमाल की जगह पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी पर विश्वास जताया है. 

वहीं, उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह सोलंकी के नाम का ऐलान किया था. लेकिन अब विधानसभा क्षेत्र के नेताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद मुरली मोरवाल को उतारा है.  दरअसल, बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगने के कारण से मौजूदा विधायक मोरवाल का टिकट काट दिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement