Advertisement

'सनातन पर हमें गर्व है, इसके खिलाफ बयान देने वालों से कांग्रेस पार्टी सहमत नहीं', बोले सुरेश पचौरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने 'पंचायत आजतक मध्य प्रदेश' के मंच में शिरकत करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन फेल हो चुके हैं और आने वाले चुनाव में शिवराज सरकार विदा हो जाएगी.

पंचायत आज तक मध्य प्रदेश के मंच पर कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी पंचायत आज तक मध्य प्रदेश के मंच पर कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने 'पंचायत आजतक मध्य प्रदेश'में शिरकत करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में राज्य से शिवराज सिंह सरकार की विदाई हो जाएगी. उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि 2023 में प्रदेश की महान जनता का साथ हाथ के साथ होगा. पचौरी ने कहा कि चुनाव में कई फैक्टर होते हैं, जो राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं उन्होंने समय-समय पर जनता से जो वादे किए उन वादों की पूर्ति की दिशा में क्या कदम उठाए गए. फिर उम्मीदवार एक फैक्टर होते हैं, फिर जो सरकार सत्ता में रहती है उसके कामकाज का ब्यौरा मतदाता के सामने रहता है. 

Advertisement

फेल हो चुकी है शिवराज सरकार 

पचौरी ने शिवराज और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन फेल हो चुके हैं. मैं इशारा कर रहा हूं भाजपा की केंद्र सरकार और भाजपा की राज्य सरकार की तरफ. मोदी जी ने देश की जनता को वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा. हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. काला धन वापस आएगा. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी. सबको आवास दिया जाएगा. इसका जवाब जनता के सामने है. अब मध्य प्रदेश की बात करते हैं. मध्य प्रदेश में 22 हजार घोषणाएं सीएम चौहान ने कर दी हैं. बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा मुख्यमंत्री को घोषणावीर कहते हैं. लेकिन उन घोषणाओं पर कितना अमल होता है ये देखिए. शिवराज ने हर घर से एक को रोजगार देने की बात कही थी, नहीं हो पाया वादा पूरा. शिवराज जी ने जो भी वादे किए वो पूरे नहीं हो पाए.'

Advertisement

राज्य पर कर्ज बढ़ता जा रहा है

राज्य पर बढ़ते कर्ज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश पर हर साल कर्जा बढ़ रहा है. चार महीने पहले बात आई थी कि मध्य प्रदेश पर 3.69 लाख करोड़ का कर्जा हो गया है, जो अब बढ़ गया है. मध्य प्रदेश कर्जदार हो गया है. यहां निवेशक सम्मेलन हुआ 33 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए, परिणाम क्या निकला. एनसीआरबी की रिपोर्ट कहती है कि वहां अनुसूचित जाति, जनजाति पर अत्याचार के मामले में नंबर है. गैंगरेप के मामले, शिशुमृत्यु दर के मामले और मातृत्व मुत्यु दर के मामले में मध्य प्रदेश नंबर वन है, ये एनसीआरबी की रिपोर्ट कहती है. नीति आयोग ये कह रहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में मध्य प्रदेश फिसड्डी रहा है. देश में चौथा गरीब राज्य हो गया है जो इस चुनाव में आधार बनेगा. '

ये भी पढ़ें: 'PM मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा मध्य प्रदेश का चुनाव,' पंचायत आजतक में बोले सिंधिया

 धर्म को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए पचौरी ने कहा कि 'हम सब धर्मालवंबी हैं, अपने-अपने धर्म के प्रति सजग है. अगर कोई निजी आधार पर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है.लेकिन चुनाव के समय वो मुद्दे होने चाहिए जिनके लिए जनता परेशान है और वो मुद्दे हैं- महंगाई, भष्टाचार, बेरोजगारी, असुरक्षित भावना से आम जनता परेशान है. हम इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. '

Advertisement

सनातन को लेकर दिया पचौरी ने बड़ा बयान
सनातन मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं सनातन धर्म का होने के नाते अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं. मैं टीका लगाता हूं, जनेऊ पहनता हूं, लेकिन दिखाने के लिए नहीं पहनता, ये हमारी आस्था है. सनातन पर हमें गर्व है... सनातन धर्म के मामले में मैं ये कह सकता हूं कि सनातन धर्म पर हमें पहले भी गर्व था और आज भी गर्व है और सनातन धर्म हमें अपनी भारतीय संस्कृति की तरफ प्रेरित करता है. सनातन धर्म के विपरीत कोई बयान देता है तो कांग्रेस पार्टी उससे ना कभी सहमत हुई है और ना होगी. हमने आधिकारिक रूप से इसका उल्लेख किया है.'

ये भी पढ़ें: 'मैं कोहली और सहवाग की तरह खेलता हूं...' पंचायत आजतक में राहुल गांधी के सवाल पर क्या बोले सिंधिया

शिवराज सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, 'शिवराज सिंह चुनाव के मौके पर ही लोकलुभावन घोषणाएं क्यों कर रहे हैं, गैस सिलेंडर एक सितंबर से देने का वादा किया गया था कितनों को मिला? चुनाव के समय पर इनके पास कुछ नहीं है, लेकिन मन बहलाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. जब कांग्रेस ने कहा कि हम 500 में गैस सिलेंडर देंगे, महिलाओं को 1500 देंगे, तो इन्होंने हमारी घोषणा की नकल करके ये योजनाएं लागू कर दी.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement