Advertisement

MP: श्योपुर की दोनों विधानसभा सीटें कांग्रेस ने जीती, जिले में BJP का सूपड़ा साफ

MP Assembly Election Results: दोनों ही विजयी प्रत्याशी अपनी जीत को जनता की जीत बता विपक्ष रहकर सेवा करने की बात कह रहे हैं. विजयपुर से जीते रामनिवास रावत ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल भी खड़ा किया है. 

विजयी मुद्रा में विजयपुर सीट से जीते कांग्रेस नेता रामनिवास रावत. विजयी मुद्रा में विजयपुर सीट से जीते कांग्रेस नेता रामनिवास रावत.
खेमराज दुबे
  • भोपाल ,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश की सत्ता का दरवाजा कही जाने वाली विधानसभा सीट नंबर एक श्योपुर और विजयपुर में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है, क्योंकि जिले की दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियो ने जीत हासिल की है. जिले की श्योपुर सीट पर तो यह मिथक भी टूट गया है कि यहां कभी मौजूदा विधायक और चेहरा नहीं जीता था. लेकिन इस बार इसके उलट मौजूदा एमएलए ने जीत हासिल कर ली है. 

Advertisement

श्योपुर शहर के पॉलोटेक्निक कॉलेज परिसर में रविवार को शुरू हुई मतगणना के दौरान शुरुआती दौर में भाजपा ने बढ़त बनाई. लेकिन चौथा राउंड आते ही कांग्रेस प्रत्याशी आगे निकल पड़े और प्रदेश भर में भाजपा की प्रचंड जीत के बीच विजय हासिल कर गए. मतगणना के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम उमड़ा रहा और जब नतीजे आए तो प्रत्याशियो के समर्थक जश्न मनाने में जुट गए. 

जहां श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस के बाबू जण्डेल ने 11130 मत हासिल कर निकटतम प्रत्याशी बीजेपी के दुर्गालाल विजय को मात दी. वहीं, विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत ने भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मेवरा को 18059 वोटो से हराकर विजय हासिल की है. 

दोनों ही विजयी प्रत्याशी अपनी जीत को जनता की जीत बता विपक्ष रहकर सेवा करने की बात कह रहे हैं. विजयपुर से जीते रामनिवास रावत ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल भी खड़ा किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement