Advertisement

रिजल्ट से पहले रिजॉर्ट तैयार... शिवकुमार बोले- हाईकमान कहे तो पांचों राज्यों के विधायक संभाल लूंगा

पांच राज्यों के चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स ने सभी राजनीतिक दलों की धुकधुकी को बढ़ा दिया है. इस बीच रिजॉर्ट पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि अगर पार्टी हाईकमान आदेश देता है तो वह पांचों राज्यों के विधायकों को संभालने के लिए तैयार है.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का बड़ा बयान कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का बड़ा बयान
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स ने सभी राजनीतिक दलों की धुकधुकी को बढ़ा दिया है. एग्जिट पोल्स में राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर बताई जा रही है जिसके बाद राजनीतिक दलों की टेंशन बढ़ गई है. अगर एग्जिट पोल्स नतीजों में तब्दील होते हैं तो फिर मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में निर्दलीय,बागियों और क्षेत्रीय दलों के जीते हुए उम्मीदवारों पर सबकी नजर रहेगी.

Advertisement

शिवकुमार बोले- विधायकों को संभालने के लिए तैयार हूं

एग्जिट पोल्स को लेकर नेताओं में भी बेचैनी नजर आ रही है और इसे देखते हुए अब रिजॉर्ट पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि अगर पार्टी हाईकमान आदेश देता है तो वह पांचों राज्यों के विधायकों को संभालने के लिए तैयार है. आज तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर HIGH COMMAND कहेगा तो उन 5 राज्यों के विधायकों को संभालने के लिए मैं तैयार हूं.

एग्जिट पोल्स ने बढ़ाया कंफ्यूजन

दरअसल एग्जिट पोल बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर हो सकती है जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को दोनों राज्यों में बीजेपी से थोड़ी बढ़त हासिल है. आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल्स में मध्य प्रदेश में जहां बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं अधिकांश में कांग्रेस बीजेपी में नेट-टू-नेट फाइट दिख रही है. कुछ इसी तरह के हालात राजस्थान में भी नजर आ रहे हैं. जहां कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर बताई जा रही है. छत्तीसगढ़ में भले ही कांग्रेस एग्जिट पोल्स में जीत रही है लेकिन अधिकांश पोल्स में बीजेपी-कांग्रेस में अंतर काफी कम दिख रहा है.

Advertisement

MP में 230 सीटें, बहुमत के लिए 116 जरूरी

1- 'इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया' एग्जिट पोल में एमपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी एमपी में 140-162 सीटें जीत सकती है. वहीं, कांग्रेस को 68-90 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी एक बार फिर लोगों का शिवराज सरकार पर भरोसा दिखता नजर आ रहा है. 

2- एमपी में अन्य एग्जिट पोल की बात करें तो 6 एग्जिट पोल में बीजेपी और तीन में कांग्रेस आगे दिख रही है. हालांकि, लगभग सभी पोल में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अलावा Today's Chanakya के मुताबिक, बीजेपी 139-163 सीटों के साथ सरकार बना सकती है. वहीं कांग्रेस 62-86 सीट पर सिमट सकती है. 

एमपी में तीन सर्वे ऐसे भी हैं, जिनमें एमपी में कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है. जन की बात सर्वे में बीजेपी को 100-123 सीट, कांग्रेस को 102-125 मिलती दिख रही हैं. Polstrat कहता है कि बीजेपी को 106-116 सीट मिल जाएंगी. वहीं कांग्रेस 111-121 सीटों के साथ बड़ी पार्टी बन सकती है. C Voter ने बीजेपी को 88-112, वहीं कांग्रेस को 113-137 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ, बहुमत के लिए 100 जरूरी

Advertisement

3- 'इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया' एग्जिट पोल में कांग्रेस बीजेपी से थोड़ा आगे दिख रही है. इसके मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस को 86-106, बीजेपी को 80-100 और अन्य के खाते में 9-18 सीट जा सकती हैं. मतलब कांग्रेस राजस्थान में 30 साल का पुराना ट्रेंड तोड़कर वापसी कर सकती है. 

4- अन्य एग्जिट पोल की बात करें, तो कुछ में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, तो कुछ में कांग्रेस की. Jan Ki Baat के हिसाब से कांग्रेस को 62-85, बीजेपी को 100-122 सीट मिल सकती हैं. Polstrat के मुताबिक, कांग्रेस को 90-100, बीजेपी को 100-110 सीट मिल सकती हैं. Today's Chanakya की बात करें तो यह कांग्रेस को 89-113 सीट दे रहा है. वहीं बीजेपी को 77-101 सीट मिलने का अनुमान है. C Voter कहता है कि कांग्रेस को 71-91 तो बीजेपी को 94-114 सीट मिल सकती है. यानी राजस्थान में कांटे की टक्कर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement