Advertisement

एक पोस्ट के ₹500 और वीडियो के ₹5 हजार... प्रत्याशी के खाते में ही जुड़ेगा खर्चा, चुनाव आयोग ने बढ़ाई टेंशन

MP Assembly Elections 2023: शाजापुर डीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए रेट तय कर दिए हैं. यही नहीं, 2 MB का कोई भी मैसेस वॉट्सएप पर आता है तो एक लाख मैसेज 20 पैसे के हिसाब से होगा और 2 लाख मैसेज के लिए 18 पैसे चुकाने होंगे. साथ में 90 सेकंड के वीडियो पर 5 हजार रुपये देना होगा. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर सब पर यह नियम लागू होगा.

शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने ली बैठक. शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने ली बैठक.
मनोज पुरोहित
  • शाजापुर ,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद अब प्रत्याशी को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना महंगा पड़ सकता है. शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने आदेश दिया है कि कोई आदमी या प्रत्याशी अगर सोशल मीडिया पर पार्टी की पोस्ट डालता है तो उसके लिए पैसे लगेंगे और वो खर्च प्रत्याशी चुनाव के प्रचार में जुड़ जाएगा. इसके लिए डीएम शाजापुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए रेट तय कर दिए हैं. यही नहीं, 2 MB का कोई भी मैसेस वॉट्सएप पर आता है तो एक लाख मैसेज 20 पैसे के हिसाब से होगा और 2 लाख मैसेज के लिए 18 पैसे चुकाने होंगे. साथ में 90 सेकंड के वीडियो पर 5 हजार रुपये देना होगा. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर सब पर यह नियम लागू होगा.
 
इस मामले को लेकर अब राजनीति दलों के समर्थकों के सामने बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि अगर चुनाव के समय कोई राजनीति दल का समर्थक सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा तो उसका पूरा खर्च प्रत्याशी के खर्च में जुड़ जाएगा, जिसका हिसाब रोज राजनीति दलों को देना होगा.

Advertisement

हर चीज के रेट तय किए गए हैं, जिसमें खाने-पीने और होटल में ठहरने तक के रेट शामिल हैं. चुनाव आयोग ने  प्रचार के दौरान दूध की कीमत 20 रुपए प्रति किलो, 25 रुपए प्रति मग, तकिया 5 रुपए, फर्श-दरी की कीमत 15 रुपए रखी है. 

इसके अलावा, पोहा 10 रु प्रति प्लेट, कचोरी, आलू बड़ा,  समोसा 10 रु प्रति नग, जलेबी 200 रुपए किलो. चाय-नाश्ते से लेकर हर इसी प्रकार भोजन थाली 70 रुपए, भोजन थाली स्पेशल 130 रुपए, लंच पैकेट के लिए 35 से 60 रुपए तय किए हैं. मावे की मिठाई 300 और काजू मिठाई 900 रुपये किलो. वहीं, फलाहारी खिचड़ी प्रति पैकेट 20 रुपए, भोजन दोना पत्तल में प्रति व्यक्ति 50 रुपए, पानी का टैंकर 400 रपुए, पारले जी बिस्कुट 10 रुपए, पानी की बॉटल छोटी 10 और बड़ी 20 रुपए, पानी पाउच 2 रुपए और पानी का 20 लीटर का जार 20 रुपए, लस्सी 25 रुपए वऔर खुला नमकीन 240 रुपए किलो में निर्धारित किया गया है. वहीं, 15 बाय 15 टेंट के लिए 350 रुपए, गादी 9.50 समेत गद्दा 15 रुपए में रखा गया है. 

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 2 दिसंबर को होगी. एमपी के विधानसभा प्रत्याशी के लिए आयोग ने 40 रुपए खर्च सीमा तय की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement