Advertisement

मध्य प्रदेशः छिंदवाड़ा में प्रचार के दौरान छिड़ी जुबानी जंग, हाथापाई में बदली तो चले घूंसे, Video

वायरल वीडियो तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदी का है. 9 नवम्बर गुरुवार को शाम 7 बजे चुनाव प्रचार के दौरान गोंवाना गणतंत्र पार्टी के  प्रत्याशी देवराबिन भलावी ओर बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बट्टी के समर्थक जनपद सदस्य श्रीराम धुर्वे के साथ तीखी बहस होने लगी.

मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
पवन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

मध्यप्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस दौरान प्रत्याशियों का जनता के बीच वोट मांगना जारी है तो वहीं, विपक्षी दलों की खिलाफत और उनके विरोध का भी दौर चल रहा है. नेताओं की जुबानी जंग लगातार देखने को मिल रही है, लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां वोट के लिए शुरू हुई जुबानी जंग देखते ही देखते कुछ-कुछ 'नूरा कुश्ती' में तब्दील हो गई. चुनाव प्रचार के दौरान आपस में हुई घूंसेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वाकया गुरुवार की शाम 7 बजे का है.  

Advertisement

तमिया थाने के छिंदी ग्राम का है वीडियो
सामने आया है कि वायरल वीडियो तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदी का है. 9 नवम्बर गुरुवार को शाम 7 बजे चुनाव प्रचार के दौरान गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के  प्रत्याशी देवराबिन भलावी ओर बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बट्टी के समर्थक जनपद सदस्य श्रीराम धुर्वे के साथ तीखी बहस होने लगी. इस दौरान गोंडवाना के प्रत्याशी ने जनपद सदस्य को घूसा जड़ दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. पीड़ित जनपद सदस्य श्रीराम धुर्वे पहुंचे ओर प्रत्याशी देवराबिन भलावी के खिलाफ तामिया थाना में मामला दर्ज कराया है.

बीजेपी में हैं श्रीराम धुर्वे
पीड़ित जनपद सदस्य श्रीराम धुर्वे ने बताया कि 'गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार के दौरान देवराबिन भलावी ओर विजय भालवी ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर मुझे घूंसा मारा ओर जान से मारने की धमकी दी, श्रीराम धुर्वे बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बट्टी के समर्थक हैं. उन्होंने बताया कि मोनिका बट्टी भारी मतों से जीत रही हैं. उनको देखा नहीं जा रहा इस लिये ऐसा व्यवहार किया गया. बतादें कि श्रीराम धुर्वे छिंदी क्षेत्र से जनपद सदस्य है और मोनिका बट्टी के बीजेपी में शामिल होने के बाद श्रीराम धुर्वे भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

वही भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कलीराम धुर्वे ने मारपीट को गलत बताया. उन्होंने कहा कि, गुरुवार को बाजार के दिन भारतीय गोंडवाना पार्टी और भारतीय जनता पार्टी संयुक्त प्रत्याशी के पक्ष में बाजार में प्रचार करते हुए लगभग शाम 7 बजे देवराबिन भालवी ने जनपद सदस्य श्री राम धुर्वे के साथ मारपीट की है वो विल्कुल गलत है. उन्होंने ये भी कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा में मोनिका बट्टी भारी मतों से जीत रही है. नेताओं के बीच हुई मारपीट के बाद तामिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. तामिया थाना टीआई कैलाश पांसे से जानकारी देते हुए बताया कि छिंदी में गोंडवाना के आपसी नेताओ में मारपीट हुई थी जिस पर धारा 323.294.506 प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement