Advertisement

जब मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा- जय वीरू कौन थे? पब्लिक ने दिया ये जवाब

सिंधिया ने बिना नाम लिए ये तंज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के उस बयान पर दिया था, जिसमें उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जय-वीरू की जोड़ी बताया था. इस बयान को अब बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. सिंधिया ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री ने दूसरे मुख्यमंत्री को पब्लिक से गाली खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी दे दी है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.
योगितारा दूसरे
  • सतना,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के हाई पारे के बीच गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग ही अंदाज देखने को मिला. वो पार्टी प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी के समर्थन में मैहर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जनता से सवाल किया जय-वीरू कौन थे. इस पर आवाज आई- चोर थे. 

सिंधिया ने बिना नाम लिए ये तंज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के उस बयान पर दिया था, जिसमें उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जय-वीरू की जोड़ी बताया था. इस बयान को अब बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है. 

Advertisement

सिंधिया ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री ने दूसरे मुख्यमंत्री को पब्लिक से गाली खाने की पॉवर ऑफ अटॉर्नी दे दी है. कहानी का यही अंत नहीं होता. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि टिकट से संतुष्ट नहीं हो तो जाओ दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ो. 

'शोले में जय-वीरू का क्या रोल था'

इसके बाद सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में आकर कांग्रेस के महासचिव ने कहा था कि ये जोड़ी जय-वीरू की है. उन्होंने पब्लिक से पूछा कि कितने लोगों ने शोले फिल्म देखी है. शोले में जय-वीरू का क्या रोल था. इस पर आवाज आई- चोर थे. 

'अजी, अंदर क्या है... बाहर क्या है'

केंद्रीय मंत्री के हमले यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता अशोक कुमार का एक गीत याद आता है, ये पब्लिक है सब जानती है...अजी, अंदर क्या है... बाहर क्या है, सब पहचानती है. इसके बाद वो मंच से ही KBC खेलने लगे.

Advertisement

'हम कहते हैं किसान बनेगा करोड़पति'

उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन का सीरियल सबने देखा होगा. उसका नाम है, कौन बनेगा करोड़पति. यही कांग्रेस की पिक्चर है. हम कहते हैं किसान बनेगा करोड़पति. कांग्रेस कहती है नेता बनेगा करोड़पति. 

सिंधिया ने कहा, कौन बनेगा करोड़पति में जब अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हैं तो क्या कहते हैं... लॉक किया जाए. मैं निवेदन करता हूं कि इस चुनाव में कांग्रेस को लॉक किया जाए. कांग्रेस जय बन जाए... कांग्रेस वीरू बन जाए. 

ज्योतिरादित्य ने कहा कि सिंधिया परिवार को कभी कुर्सी की दौड़ में शामिल मत कीजिए. सिंधिया परिवार विकास और जनसेवा की ललक के साथ दिन-रात काम करता है. भारतीय जनता पार्टी जन-जन के दिल में बसने वाली पार्टी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement