Advertisement

मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चला बड़ा दांव, नामांकन के आखिरी दिन सपा प्रत्याशी को बीजेपी करा दी ज्वाइन

भक्ति तिवारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे हैं. 2020 में वे सिंधिया के समर्थन में बीजेपी में शामिल हो गए थे और इस बार खरगापुर विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस ने भी भक्ति तिवारी को उम्मीदवार नहीं बनाया. इसके बाद सपा ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया था.

सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन के आखिरी दिन सिंधिया ने सपा प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल करा दिया. सिंधिया समर्थक भक्ति तिवारी ने एक बार फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. टिकट न मिलने से नाराज भक्ति तिवारी ने बीजेपी छोड़ दी थी. भक्ति तिवारी 2020 में सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे. इस बार बीजेपी ने उनको टिकिट नहीं दिया तो वे सपा में शामिल हो गए और खरगापुर विधानसभा सीट से टिकिट हासिल कर लिया. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन वह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए.

Advertisement

दरअसल, भक्ति तिवारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे हैं. 2020 में वे सिंधिया के समर्थन में बीजेपी में शामिल हो गए थे और इस बार खरगापुर विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस ने भी भक्ति तिवारी को उम्मीदवार नहीं बनाया. इसके बाद सपा ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया. लेकिन
नामांकन के आखिरी दिन सिंधिया ने उनकी बीजेपी में वापसी करा दी और समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया.

खरगापुर सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम रहीं उमा भारती के भतीजे और शिवराज कैबिनेट में राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी को मैदान में उतारा है. बीजेपी में शामिल होने के बाद भक्ति तिवारी ने कहा कि वे बीजेपी के लिए पूरी ताकत के साथ प्रचार करेंगे. भक्ति तिवारी के बीजेपी में शामिल होने से सपा को बड़ा झटका लगा है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की समय सीमा समाप्त हो गई है. आखिरी दिन कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुल 3832 उम्मीदवारों ने 4359 नामांकन दाखिल किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement