Advertisement

'आपको कुछ काम दिया जाएगा... न नहीं करोगे', विजयवर्गीय ने बताया BJP आलाकमान ने कैसे फाइनल किया टिकट

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने परसों मुझे कुछ निर्देश दिए. मैं असमंजस में था और टिकट की घोषणा होने के बाद मैं आश्चर्यचकित रह गया.

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो) बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

मध्य प्रदेश में आज भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. विधानसभा चुनाव के 39 उम्मीदवारों में बीजेपी ने 7 सांसदों को जिनमें कि तीन केंद्रीय मंत्री भी हैं और पार्टी के एक राष्ट्रीय महासचिव को तक मैदान में उतारा है. पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से टिकट दी गई है. टिकट मिलने के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने परसों मुझे कुछ निर्देश दिए. मैं असमंजस में था और टिकट की घोषणा होने के बाद मैं आश्चर्यचकित रह गया.

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह पार्टी का आदेश है, मुझसे कहा गया था कि मुझे काम सौंपा जाएगा और मैं 'ना' नहीं कहूंगा और मुझे यह करना होगा. जब टिकट की घोषणा हुई तो मैं भी हैरान रह गया. मैं पार्टी का सिपाही हूं, वे जो कहेंगे, मैं करूंगा. भाजपा दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ चुकी है. वक्त बताएगा कि हमें उससे कितनी ज्यादा सीटें मिलेंगी.

विजयवर्गीय ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि मुझे चुनावी राजनीति में भाग लेने का अवसर मिला और मैं पार्टी की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे इंदौर के कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. मैं चुनाव नहीं लड़ता, बल्कि हमारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि जो जिस भाषा में बोलता है, उसी भाषा में हमारे कार्यकर्ता जवाब देना भी जानते हैं. इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने हमेशा विकास की राजनीति की है. 

Advertisement

बीजेपी ने दिग्गज नेताओं पर खेला दांव

बता दें कि दूसरी लिस्ट में 7 कद्दावर उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें राष्ट्रीय राजनीति से सीधे अब बीजेपी ने विधानसभा में लड़ने के लिए भेज दिया है. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं, जिन्हें दिमनी से टिकट दिया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल हैं, जिन्हें नरसिंहपुर से टिकट मिला है. राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हैं, इन्हें निवास से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से विधायकी का टिकट, सीधी की सांसद रीति पाठक को सीधी से उम्मीदवार बनाया गया है. सतना के सांसद गणेश सिंह, होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है.
 

बीजेपी ने इन बड़े चेहरों को मैदान में उतारा

नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री 

प्रहलाद पटेल, मंत्री 

फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री 

राकेश सिंह, सांसद

रीति पाठक, सांसद 

गणेश सिंह, सांसद 

उदय प्रताप सिंह, सांसद  

कैलाश विजयवर्गीय, महासचिव  

पहली लिस्ट में भी 39 नेताओं को मिली थी टिकट

कुछ दिन पहले भी भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस सूची की खास बात यह देखी गई थी कि पहली बार में बीजेपी ने जो सूची जारी की थी वो उन जगहों की थी जहां पार्टी को 2018 में हार का सामना करना पड़ा था. इस सूची में कई पुराने चेहरों के साथ नए लोगों को मौका दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement