Advertisement

'एक विधायक आकर बोला, मुझे 5 करोड़ मिले हैं, मैंने कहा- मौज करो!' कमलनाथ ने सुनाया किस्सा

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि जो विधायक हमें छोड़कर गए, वह मुझे बेंगलुरु से फोन करते थे. विधायक कहते थे कि उन्हें ऑफर दिया जा रहा है कि इस्तीफा दे दो और 5 करोड़ ले लो. ये सौदे की बात थी, लेकिन मैं सौदे के लिए तैयार नहीं था.

पंचायत आजतक में सवालों के जवाब देते कांग्रेस नेता कमलनाथ पंचायत आजतक में सवालों के जवाब देते कांग्रेस नेता कमलनाथ
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंचायत आजतक के मंच पर पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. कमलनाथ ने डेढ़ साल तक सरकार चलाने के बाद बीजेपी द्वारा किए गए उलटफेर पर कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं सौदा करने को तैयार नहीं था, मैं सौदा कर लेता तो हमारी सरकार बच जाती. कमलनाथ ने एक किस्सा सुनाया कि मेरे पास विधायक आते थे और कहते थे कि मुझे आज 5 करोड़ रुपये मिले हैं और मैं कहता था कि मौज करो. तो विधायक ने कहा कि मेरे 4 साल और हैं, इन्होंने कहा कि 20 करोड़ देंगे, मैं तो इतना कमा नहीं पाउंगा. तो मैंने फिर कहा कि मौज करो. पैसे संभालकर रखना. 

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि जो विधायक हमें छोड़कर गए, वह मुझे बेंगलुरु से फोन करते थे. विधायक कहते थे कि उन्हें ऑफर दिया जा रहा है कि इस्तीफा दे दो और 5 करोड़ ले लो. ये सौदे की बात थी, लेकिन मैं सौदे के लिए तैयार नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे 2 महीने से पता था कि मेरी सरकर के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. इसकी शुरुआत हुई थी जब बीजेपी राज्यसभा में दूसरी सीट चाहती है, तो उन्होंने कुछ विधायकों से बातचीत करनी शुरू कर दी. लेकिन ये बातें छुपी नहीं रहतीं. आज सब कुछ खुला है, सब जानते हैं कैसे सौदा हुआ है.

'बीजेपी से आने वाले लोग टिकट के भरोसे न रहें'

कमलनाथ ने कहा कि लोग जानते हैं कि बीजेपी ने सभी जगहों पर सौदा किया है. साथ ही कहा कि कांग्रेस के 100 विधायक ऐसे थे जिन्होंने सौदा नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से हम सिर्फ उन्हीं विधायकों को वापस लेंगे जहां हमारा स्थानीय संगठन सहमत है. बहुत सारे विधायक मुझसे टच में हैं. साथ ही कहा कि ऐसे लोग जो बीजेपी से आएंगे, वह टिकट के भरोसे न रहें. उन्होंने कहा कि हमने अपना संगठन मजबूत किया है. मेरा मुकाबला बीजेपी संगठन से है, न कि सिर्फ बीजेपी से. मैं पिछले चार साल से इसे मजबूत कर रहा था. उन्होंने कहा कि हमारे जो कार्यकर्ता गांव में हैं वो कहेंगे कि हमने नीति और नीयत का परिचय दिया है. बीजेपी के लोग मांफी मांगने जाएंगे और हम छाती ठोककर जनता के बीच जाएंगे.

Advertisement

मैं आज के वोल्टेज को पहचानता हूंः कमलनाथ

पंचायत आजतक में कमलनाथ ने कहा कि मैंने 40 साल चुनाव लड़ा है और जीता है. मैं पहचानता हूं कि आज वोल्टेज क्या है. मैं उसे पहचानता हूं. आज कोई भाजपा या कांग्रेस की परंपरागत सीट नहीं है. न कोई गांव कोई परंपरागत है किसी पार्टी का. आज बाप-बेटा अलग-अलग वोट डालते हैं. राजनीति में परिवर्तन हुआ है. इसे हमें समझना है. राजनीति आज बहुत स्थानीय हो गई है. ये स्थानीय राजनीति ही सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी आने वाले चुनाव में.

' विधानसभा का चुनाव मोदी जी पर नहीं'

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज के दिन सब अपना भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं. विधानसभा का चुनाव मोदी जी पर नहीं है. मोदी जी का लोकसभा का चुनाव है. पर विधानसभा में मोदी जी और हम भी अपनी बात कह लेंगे, लेकिन अंत में स्थानीय राजनीति होगी. स्थानीय राजनीति अपना भविष्य सुरक्षित रखेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement