Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav Result: मध्यप्रदेश ने शिवराज सिंह को फिर से गले लगा लिया. भाजपा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले और मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के नायक बनकर उभरे हैं. प्रदेश में पार्टी दो-तिहाई बहुमत मिला है. 230 में से 160 से अधिक सीटें बीजेपी ने जीती हैं. वहीं कांग्रेस 65 सीटों पर सिमट गई.
राज्य में प्रचंड बहुमत के बावजूद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के 12 मंत्री अपनी सीट नहीं बचा सके. नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों के अंतर से हार गए.
चारों राज्यों के चुनाव नतीजे का Live अपडेट यहां देखें
राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजे का LIVE अपडेट्स यहां देखें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के LIVE अपडेट्स यहां देखें
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के LIVE अपडेट्स यहां देखें
उज्जैन की 7 सीटों में से पांच पर बीजेपी तो दो पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली है. कांग्रेस के महेश परमार के तराना 1949 वोटो से जीते हैं. बीजेपी से जितेंद्र पांडे बड़नगर विधानसभा 36671 वोट से जीते हैं. बीजेपी से सतीश मालवीय घटिया विधानसभा 17666 वोट से जीते हैं. कांग्रेस के दिनेश जैन बॉस महिदपुर विधानसभा से 285 वोटों से जीते हैं. उज्जैन दक्षिण विधानसभा से भाजपा के डॉ मोहन यादव 12941 वोटों से जीते हैं. बीजेपी के अनिल जैन कालूखेड़ा उज्जैन उत्तर विधानसभा 27513 वोटों से जीते हैं. बीजेपी के डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान नागदा - खाचरोद विधानसभा में 15927 वोटों से जीते हैं.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा 10वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी से 6646 वोट से पीछे चल रहे हैं.
निवाड़ी जिले की प्रथवीपुर विधानसभा में कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर 1831 मतों से जीते.
ग्वालियर से इमरती देवी चुनाव हार गई हैं. सुरेश राजे चुनाव यहां से 2500 वोट से जीते हैं.
सीहोर जिले की चारों विधानसभा में बीजेपी ने जीत दर्ज की. बुधनी विधानसभा से सीएम शिवराज 104974 से जीते. सीहोर विधान सभा से बीजेपी के सुदेश राय 37851 से जीते. आष्टा विधानसभा से बीजेपी के गोपाल सिंह 7903 वोटों से जीते. इछावर विधानसभा से बीजेपी के करण सिंह वर्मा 16346 वोटों से जीते.
मुलताई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्र शेखर देशमुख को कुल 96066 मत मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे को कुल 81224 मत मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी चंद्र शेखर देशमुख 14842 मतों से चुनाव जीते.
विदिशा जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी जीती.
मध्य प्रदेश के मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव हारे. नरेंद्र सिंह तोमर के खास माने जाते हैं कुशवाहा.
उज्जैन की विधानसभा सीटों की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी 1949 वोटो से जीते. बीजेपी से जितेंद्र पांडे बड़नगर विधानसभा 36693 वोट से जीते. बीजेपी से सतीश मालवीय घटिया विधानसभा 17666 वोट से जीते. कांग्रेस दिनेश जैन बॉस महिदपुर विधानसभा से 290 वोटो से जीते. बीजेपी के मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा से 9892 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के अनिल जैन कालूखेड़ा उज्जैन उत्तर विधानसभा से 27567 वोटों से आगे हैं. भाजपा डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान नागदा-खाचरोद विधानसभा से 15247 वोट से आगे चल रहे हैं.
बड़वानी की 4 विधानसभा सीटों में से तीन के परिणाम आये सामने. सीट बडवानी से कांग्रेस के राजन मंडलोई 11172 वोट से जीते. पानसेमल से बीजेपी के श्याम बरडे 13442 वोट से जीते. सेंधवा से कांग्रेस के मोंटू सोलंकी 1677 वोट से जीते.
राहुल गांधी ने कहा, "मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया."
मध्य प्रदेश के नतीजे आने के बाद कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ रणदीप सूरजेवाला, दिग्विजय सिंह समेत अन्य कांग्रेस के बड़े नेता नजर आए. यहां कमलनाथ ने कहा कि प्रजातंत्र के इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं. आज विरोध दल के नाते और आगे भी हमारा जो कर्तव्य है, हम उस पर डटे रहेंगे. सबसे बड़ी चुनौती हमारे सामने नौजवानों के भविष्य की है, बेरोजगारी की है और कृषि क्षेत्र की है. कृषि क्षेत्र हमारी इकॉनोमी का 70 प्रतिशत है. इसमें मजबूती आए, ये हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. मैं भाजपा को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं, जिस प्रकार जनता ने उन्हें समर्थन दिया है, वो उस पर खरे उतरेंगे और जनता ने जो विश्वास है, उसे पूरा करेंगे. मैंने हमेशा कहा था कि मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर विश्वास करता हूं, वो आज भी है. मैं पिछले एक महीने से कह रहा हूं कि मैं मध्य प्रदेश की जनता पर विश्वास करता हूं. मुझे उम्मीद है ये विश्वास जो मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा पर जताया है, उनके साथ विश्वासघात नहीं होगा. हम अपनी कमियों पर विचार करेंगे. क्यों हम मतदाताओं को हम समझा नहीं पाए, हम हर उम्मीदवार से चर्चा करेंगे, चाहे वे हारा हो या जीता हो. इसके बाद हम इस पर मंथन करेंगे.
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल 870 वोट से हारे
बैतूल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल को कुल 109183 मत मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को कुल 93650 मत मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी हेमंत खंडेलवाल 15533 मतों से चुनाव जीते.
सीधी जिले की विधानसभा सीटों की बात करें तो 11वें राउंड की मतगणना के बाद सीधी से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद रीती पाठक 13696 वोट से आगे चल रही हैं. धौहनी सीट पर 13वें चरण के बाद बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सिंह टेकाम 14187 वोट से आगे चल रहे हैं. चुरहट में 12वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल 18604 वोट से आगे चल रहे हैं. सिहावल में 12वें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक 8305 वोट से आगे चल रहे हैं.
दमोह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की जयंत मलैया 28140 वोटों से आगे हैं. यहां कांग्रेस के अजय कुमार टंडन पीछे चल रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और अभिनेत्री चाहत पांडे को सिर्फ 1400 वोट मिले हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हमें पता था कि बहुमत से जीतेंगे. मध्य प्रदेश परिवार है. सबका स्नेह मिला. हमने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुस्लिम बहनों ने भी हमें वोट दिया है. जनता ने स्नेह से रिश्ता बनाया है. मध्य प्रदेश की जनता मेरी भगवान है. जनता का अभूतपूर्व विकास हुआ है. पीएम के नेतृत्व पर जनता को भरोसा है.
देवास जिले की सभी 5 विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां से कांग्रेस के 2 दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं. इनमें कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सोनकच्छ से और पूर्व मंत्री दीपक जोशी खातेगांव से चुनाव हारे. देवास विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार लगभग 26 हजार 772 मतों से विजयी. सोनकच्छ में भाजपा के डॉ. राजेश सोनकर ने कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा को 25 हजार 400 से अधिक मतों से हराया.
खातेगांव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी को लगभग 12 हजार 500 से अधिक मतों से हराया. हाटपिपल्या में भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी 4 हजार से अधिक मतों से विजयी. सिंधिया समर्थक हैं मनोज चौधरी. बागली में भाजपा प्रत्याशी मुरली भंवरा 8 हजार से अधिक मतों से विजयी.
अभी डाक मत पत्र की गणना शेष है.
सागर जिले की बण्डा विधानसभा सीट से बीजेपी के वीरेन्द्र सिंह लोधी लंबरदार 36072 वोट से जीते. सीहोर जिले की बुधनी से सीएम शिवराज की बड़ी जीत. आष्टा विधानसभा से बीजेपी के गोपाल सिंह जीते. सीहोर से सुदेश राय बीजेपी से जीते.
नर्मदापुरम के पिपरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी ठाकुरदास नागवंशी 31080 वोट से जीते. विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत जीते. बीजेपी के बाबूलाल मेवरा से 18002 मतों से जीते. खरगोन से भाजपा के बालकृष्ण पाटीदार कांग्रेस के रवि जोशी से 13500 वोटों से जीते.
शाजापुर विधानसभा में कांग्रेस के हुकूमसिंह कराड़ा की हार के बाद कांग्रेस के समर्थकों ने पथराव किया. यहां से बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावाद डाक मत की गिनती में 28 वोट से चुनाव जीत गये थे, जिसे लेकर कांग्रेसी नाराज थे और पथराव कर दिया. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. मौके पर फिलहाल शांति है और भारी पुलिस बल तैनात है.
दतिया विधानसभा सीट पर सातवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने नरोत्तम मिश्रा को पीछे छोड़ दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी को अब तक 48709 वोट मिले हैं. वहीं नरौत्तम मिश्रा को 41223 वोट मिले हैं. वह 7वें राउंड के बाद कांग्रेस से 7486 वोट पीछे चल रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मैं तेलंगाना के लोगों को उनसे मिले जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमें वोट दिया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प की पुष्टि करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने इन चारों राज्यों में जोरदार चुनाव प्रचार किया. मैं हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के प्रयासों को स्वीकार करता हूं और उनकी सराहना करता हूं. हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और भारतीय पार्टियों के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे."
नर्मदापुरम जिले की होशंगाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सीता शर्मा 15582 वोटों से जीतीं.
खंडवा जिले की तीन सीटों पर बीजेपी जीत चुकी है, चौथी सीट पर 800 वोट से आगे है. खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी कंचन तनवे 37930 मत से जीते. हरसूद में बीजेपी प्रत्याशी विजय शाह 60019 वोट से जीते. पंधाना में बीजेपी के छाया मोरे 28984 वोट से जीते. मांधाता में बीजेपी के नारायण पटेल 800 वोट से आगे.
गुना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पन्नालाल शाक्य ने अपना 45111 का रिकॉर्ड तोड़ा. 55997 वोट से प्रचंड जीत की ओर. वहीं सागर जिले की रहली सीट से बीजेपी के गोपाल भार्गव करीब 72 हजार वोट से जीत दर्ज की है.
हुजूर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा 75 हजार के ऐतिहासिक वोटों से आगे चल रहे हैं. रामेश्वर शर्मा अपना ही 60 हजार का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.
सिंगरौली जिले की 3 विधानसभा सीटों का चुनाव परिणाम की बात करें तो देवसर सीट पर 15 वें चरण तक बीजेपी प्रत्यासी राजेंद्र मेश्राम 9419 वोटों से आगे चल रहे हैं. सिंगरौली विधानसभा चुनाव परिणाम में अब तक 14 वें राउंड तक बीजेपी प्रत्यासी रामनिवाश शाह 26641 वोटों से आगे हैं. सिंगरौली विधानसभा चुनाव परिणाम में अब तक 18 वें राउंड तक बीजेपी प्रत्यासी राधा सिंह 52315 वोटों से आगे हैं.
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की विधानसभा सीटों की बात करें तो बालाघाट में कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे 10198 वोट से आगे हैं. वारासिवनी में बीजेपी के प्रदीप जायसवाल 986 वोट से आगे हैं. कटंगी में बीजेपी के गौरव पारधी 8383 वोट से आगे हैं. लांजी में कांग्रेस के हीना लिखिराम कावरे 3652 वोट से आगे हैं. परसवाड़ा में कांग्रेस के मधु भगत 13730 वोट से आगे हैं और बैहर विधानसभा में कांग्रेस के संजय उइके 2803 वोट से आगे हैं.
कांग्रेस की हालत खराब देख समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, "अब शायद कमल नाथ और कांग्रेस के समझ में बात आ गई होगी, अखिलेश यादव जी का मतलब क्या है."
मध्य प्रदेश की श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के बाबू जंडेल जीते. निकटतम प्रत्याशी बीजेपी के दुर्गालाल विजय को 11 हजार वोटो से हराया. जिले में पहली बार ऐसा हुआ है जहां मौजूदा विधायक हुआ रिपीट हुआ है.
दमोह जिले की चारों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. हटा सीट पर दस राउंड के बाद बीजेपी 21668 से आगे. दमोह सीट पर दस राउंड के बाद बीजेपी के जयंत मलैया 26,265 से आगे. पथरिया सीट पर आठ राउंड के बाद बीजेपी के लखन 5274 वोट से आगे. जबेरा सीट पर आठवें राउंड के बाद बीजेपी 9407 वोट से आगे.
बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी अंतर पटेल 5500 के लगभग से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन पीछे चल रहे हैं.
बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में बैठे हमारे नेता तय करेंगे मुख्यमंत्री कौन होगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं थी. मध्य प्रदेश में सत्ता समर्थक लहर है. जनता ने भरपूर प्यार लुटाया है. मैं दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं. सभी कार्यकर्ता भाईयों-बहनों की मेहनत को भी प्रणाम. जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मध्य प्रदेश प्रगति और विकास के पथ पर चलेगा.
सीएम शिवराज चौहान ने एक्स पर पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, सोशल मीडिया के मेरे मित्रों, पूरे कैंपेन के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत व अभूतपूर्व था. आपके प्यार और सहयोग के जरिये आज भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है. आपका यह प्रेम और स्नेह बना रहे... मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं पर हम खरा उतरेंगे और प्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करते रहेंगे. सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.
शिवराज ने सीएम आवास में आईं महिलाओं को प्रणाम किया और धन्यवाद भी दिया. महिलाओं ने खूब नारेबाजी की. महिला कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखा गया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के आवास पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं. यहां महिलाओं ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने पर खुशी जताई और बधाई दी. महिलाओं ने गाना भी गाया- फूलों का तारों का...
मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रही है. दोपहर तक यह साफ हो गया कि सीहोर जिले की बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान आगे हैं. छिंदवाड़ा से कमलनाथ भी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. लेकिन, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले की निवास पर पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, नौवें राउंड की गिनती के बाद कुलस्ते कांग्रेस के चैनसिंह बरकड़े से 7,464 वोटों से पीछे थे. बुधनी में आठवें राउंड के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी विक्रम मस्ताल से 50,996 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं, छठे राउंड की गिनती के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी लाखन सिंह पटेल से 9,611 वोटों के अंतर से आगे हैं. छठे राउंड की गिनती के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी दिमनी में बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया से 1,626 वोटों से आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा में 10वें राउंड की गिनती के बाद कमल नाथ भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू से 16,559 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय छठे राउंड के बाद इंदौर-1 सीट से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी संजय शुक्ला से 25,921 वोटों से आगे चल रहे हैं. सिंगरौली में सातवें राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी की एमपी प्रमुख रानी अग्रवाल चौथे स्थान पर हैं. सिंगरौली की मेयर अग्रवाल को आठ राउंड की गिनती के बाद 4,311 वोट मिले हैं. बीजेपी के रामनिवास शाह कांग्रेस की रेनू शाह से 10235 वोटों से आगे हैं.
- इंदौर-1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को अब तक 44436 वोट मिले हैं.कांग्रेस के संजय शुक्ला को 20679 वोट मिले हैं.
- सतना से बीजेपी के सांसद गणेश सिंह को अब तक 12370 वोट मिले हैं. कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को 11000 वोट मिले हैं.
- जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह को अब तक 48636 वोट मिले हैं. तरुण भनोट को 33186 वोट मिले हैं.
- नरसिंहपुर से बीजेपी के प्रहलाद पटेल को अब तक 28808 वोट मिले हैं. कांग्रेस के लखन सिंह को पटेल को 20725 वोट मिले हैं.
- दिमनी से BJP के नरेंद्र सिंह तोमर को अब तक 22813 वोट मिले हैं. बसपा के गिरिराज दंडौतिया को 21187 वोट मिले हैं.
- मंडला की निवास सीट से BJP के फग्गन सिंह कुलस्ते को अब तक 38866 वोट मिले हैं. कांग्रेस के चैनसिंह वरकडे को 46305 वोट मिले हैं. यहां कांग्रेस 7400 से ज्यादा वोटों से आगे है.
- गाडरवारा से बीजेपी के राव उदय प्रताप सिंह को अब तक 35266 वोट मिले. जबकि कांग्रेस की सुनीता पटेल को 16089 वोट मिले हैं.
- सीधी से बीजेपी की रीति पाठक को अब तक 8986 वोट मिले. कांग्रेस के ज्ञान सिंह को 6148 वोट मिले हैं.
- बुधनी से BJP के शिवराज सिंह चौहान को 70453 वोट मिले. कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को 19457 वोट मिले. वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा को 55 वोट मिले हैं.
- दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे हैं. यहां कांग्रेस के राजेंद्र भारती को अब तक 15348 वोट मिले हैं. नरोत्तम को 13105 वोट मिले हैं.
- सांवेर से बीजेपी तुलसी सिलावट को अब तक 35096 वोट मिले. कांग्रेस की रीना बौरासी से 22477 वोट मिले हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी 158 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है. बसपा और भारत आदिवासी पार्टी एक-एक सीट पर आगे है.
खंडवा में तीसरे राउंड की गिनती हो गई है. चारों सीटों पर भाजपा आगे है. पंधाना में भाजपा की छाया मोरे ने बढ़त बनाई है. जबकि शुरुआती दो राउंड में वो कांग्रेस की रूपाली बारे से पीछे चल रही थीं. मान्धाता से भाजपा के नारायण पटेल 3526 वोट से आगे. हरसूद से भाजपा के विजय शाह 3024 वोट से आगे. खण्डवा से भाजपा की कंचन तन्वे 3750 वोट से आगे.
मध्य प्रदेश चुनाव में मंडला जिले की निवास सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार आगे है. फग्गन मोदी सरकार में मंत्री हैं और मंडला से बीजेपी सांसद हैं. 2018 के चुनाव में फग्गन के भाई को निवास सीट से हार मिली थी. इस बार बीजेपी ने फग्गन पर दांव लगाया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, एमपी के मन में मोदी जी हैं और मोदीजी के मन में एमपी है. उनके प्रति असीम श्रद्धा और अगाध विश्वास है. उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की और जिसने लोगों के दिलों को छू लिया. ये रुझान उसी का परिणाम हैं. डबल इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं, उन्होंने लोगों के दिलों को छुआ. मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया. अमित शाह जी अचूक रणनीति का साथ मिला है. जेपी नड्डा जी का मार्गदर्शन मिला. संगठन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया. चुनावी के अभियान को सही गति और दिशा मिली. मैंने पहले भी कहा था कि लोगों के प्यार के कारण भाजपा को शानदार बहुमत मिलेगा. हर जगह दिखाई दे रहा था.
शुरुआती रुझानों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैंने कहा था कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हमें बहुमत मिल रहा है.
शुरुआती रुझान में बीजेपी ने बंपर बढ़त बनाए है. बीजेपी ने अब तक 156 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस ने 71 सीटों पर बढ़त बनाई है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 43 सीटों का नुकसान होते दिख रहा है. होशंगाबाद में बीजेपी आगे है. कटनी की बहोरीबंद सीट से बीजेपी के प्रणय पांडे आगे हैं. कांग्रेस के सौरभ सिंह पीछे हैं. बुरहानपुर की नेपानगर से भाजपा के मंजू राजेन्द्र दादू आगे हैं. शाजापुर की कालापीपल सीट से BJP आगे है.
भोपाल में भाजपा कार्यालय में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने पर नेता एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं.
दमोह जिले की पथरिया सीट से लखन पटेल 1900 वोट से आगे हैं. दमोह से जयंत मलैया आगे हैं. हटा से उमा देवी खटीक 1700 वोट से आगे हैं. जबेरा से धर्मेंद्र सिंह लोधी 1847 वोटों से आगे हैं. अनूपपुर सीट से कांग्रेस आगे है. पुष्पराजगढ़ से बीजेपी आगे है. ग्वालियर में सभी सीटों पर भाजपा आगे है. नीमच की जावद से भाजपा आगे. ग्वालियर की भितरवार से भाजपा के मोहन सिंह राठौर 2982 वोट से आगे. कांग्रेस के पार्टी लाखन सिंह यादव पीछे. ग्वालियर की डबरा से भाजपा की इमरती देवी 1136 वोट से आगे. कांग्रेस के सुरेश राजे पीछे हैं. जबलपुर की पश्चिम विधान सभा से भाजपा 3086 मतों से आगे. जबलपुर की पनागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी 2047 आगे. बुधनी से शिवराज सिंह चौहान आगे हैं. रायसेन की सांची सीट से बीजेपी के प्रभुराम चौधरी 3 हजार वोट से आगे हैं. इंदौर-1 से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय आगे हैं.
छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव सीट से कांग्रेस से सुनील युइके आगे. अमरवाड़ा से कांग्रेस से कमलेश शाह आगे. चौरई में बीजेपी से लखन वर्मा से आगे. सौसर से कांग्रेस से विजय चोरे आगे. छिंदवाड़ा में कांग्रेस से कमलनाथ आगे. परासिया से कांग्रेस के सोहन वाल्मीकि आगे. पांढुर्णा में कांग्रेस के नीलेश युइके आगे.
विदिशा की सिरोंज सीट पर बीजेपी आगे है. सीधी सीट से बीजेपी की रीति पाठक आगे हैं. धौहनी से बीजेपी आगे है. इन्दौर 5 सीट से बीजेपी आगे है. भिंड की मेहगांव से बीजेपी आगे है. बड़वानी में कांग्रेस आगे है. नरसिंहपुर में बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगे 3 हजार से अधिक वोट से आगे हैं. गाडरवारा विधानसभा से बीजेपी के राव उदय प्रताप 2500 से अधिक से आगे हैं. तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के संजय शर्मा 1200 वोट से अधिक से आगे हैं. खरगोन की महेश्वर सीट से 2500 से साधौ आगे हैं. बड़वाह से बीजेपी के सचिन बिरला 400 से आगे हैं. भीकनगांव से बीजेपी 437 से आगे हैं. कटनी की मुड़वारा से कांग्रेस के मिथलेश जैन आगे हैं. विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी के संजय पाठक आगे हैं. भिंड से बीजेपी आगे है. कांग्रेस पीछे है. अशोकनगर से कांग्रेस आगे है. मुंगावली में भाजपा है. चंदेरी में बीजेपी आगे हैं. रीवा की मऊगंज सीट से बीजेपी आगे है.
मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को जबरदस्त बहुमत मिलते दिख रहा है. सभी 230 सीटों का शुरुआती रुझान आया है. बीजेपी 129 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 99 सीटों पर आगे चल रही है.
एमपी में रुझानों में बीजेपी के पार पहुंच गई है, पार्टी 129 सीटों पर आगे हो गई है. इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे हैं.
शुरुआती रुझान में बीजेपी ने 128 और कांग्रेस ने 99 सीटों पर बढ़त बनाई है. अब तक 227 सीटों का रुझान आया है. इसमें बीजेपी ने इस चुनाव में 19 सीटें पर ज्यादा बढ़त बनाई है. जबकि कांग्रेस को नुकसन पहुंचा है. कांग्रेस को 13 सीटों का नुकसान होते दिख रहा है.
बीजेपी के शुरुआती रुझान में बहुमत मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट लिखा और कहा, 'भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय' आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं.
पोस्टल बैलेट में सागर जिले की आठ विधानसभा में से पांच सीटों पर कांग्रेस आगे है. शाजापुर में 5645 वोटों से BJP आगे है. कांग्रेस को पहले राउंड में 4392 वोट मिले हैं. शिवपुरी में भाजपा के देवेंद्र जैन 2322 वोट से आगे हैं. दमोह की जबेरा विधानसभा सीट से धर्मेंद्र सिंह 2000 वोटों से आगे हैं. पहले राउंड में धर्मेंद्र सिंह को 4272 वोट, प्रताप सिंह को 2425, विनोद राय को 1431 मत प्राप्त हुए. शहडोल की जैतपुर सीट से कांग्रेस आगे है. अलीराजपुर में बीजेपी 2200 वोट से आगे है. जोबट में कांग्रेस 1100 वोट से आगे है. खरगोन में भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार आगे हैं. भगवानपुरा कांग्रेस के केदार डाबर आगे हैं. कसरावद में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री सचिन यादव पीछे हैं. शहडोल जिले की जयसिंह नगर से भाजपा आगे है. रायसेन में सांची से कांग्रेस आगे है. भोजपुर से बीजेपी आगे है. उदयपुरा से कांग्रेस आगे है. सिलवानी से कांग्रेस आगे है.
मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को जबरदस्त बहुमत मिलते दिख रहा है. यहां 216 सीटों का शुरुआती रुझान आया है. बीजेपी 126 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 89 सीटों पर आगे चल रही है.
महाकौशल इलाके के शुरुआती रुझान आ गए हैं. जबलपुर जिले की पाटन सीट से बीजेपी 2811 मतों से आगे है. उत्तर मध्य विधानसभा से भाजपा 3311 मतों से आगे है. बरगी से भी भाजपा आगे है. छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा से बीजेपी की मोनिका बट्टी आगे है. चौरई से कंग्रेस आगे है.सौसर से कांग्रेस आगे है. छिंदवाड़ा में कांग्रेस कमलनाथ आगे हैं. पांढुर्णा से कांग्रेस आगे है. बुरहानपुर में पहले राउंड में भाजपा की प्रत्याशी अर्चना चिटनीस आगे हैं. खरगोन जिले की कसरावद से बीजेपी 821 वोटों से आगे है. नरसिंहपुर में पहले राउंड में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एक बूथ पर 47 वोट से आगे हैं.
मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलते दिख रहा है. यहां 208 सीटों का शुरुआती रुझान आया है. बीजेपी 118 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर आगे चल रही है.
सीहोर में डाक मत पत्रों की गिनती हो गई है. सीहोर विधानसभा में 163 वोट से बीजेपी आगे है. आष्टा में 341 वोट से कांग्रेस आगे है. बुधनी में सीएम शिवराज आगे हैं. इछावर में पहले राउंड में कांग्रेस आगे है.
ग्वालियर की डबरा सीट से भाजपा की इमरती देवी आगे हैं. कांग्रेस के सुरेश राजे पीछे चल रहे हैं. ग्वालियर ग्रामीण सीट से भाजपा के भारत सिंह कुशवाह पीछे हैं. कांग्रेस के साहिब सिंह गुर्जर आगे हैं. ग्वालियर-पूर्व सीट से भाजपा की माया सिंह पीछे हैं. कांग्रेस के डॉ. सतीश सिकरवार आगे हैं. पन्ना में डाक मतपत्र में भाजपा आगे है. पवई सीट से भाजपा आगे है. शहडोल की ब्यौहारी सीट से बीजेपी आगे है. बड़वानी की सेंधवा सीट पर कांग्रेस आगे है.
मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने उलटफेर किया है. यहां 137 सीटों का शुरुआती रुझान आ गया है. बीजेपी 83 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 54 सीटों पर आगे चल रही है.
गुना जिले की राघोगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जयवर्धन सिंह आगे हैं. इस बीच, पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, जनता हमारे साथ है. मैं सीटें कितनी आएंगी, उस पर नहीं जा रहा हूं. हम भरोसा है. MP के लोग हमारे साथ हैं.
ग्वालियर में डाक मत पत्रों की गिनती हो गई है. यहां 4 सीटों पर कांग्रेस और दो पर भाजपा आगे है.
मध्य प्रदेश में 113 सीटों का शुरुआती रुझान आ गया है. बीजेपी 47 सीटों पर आगे हैं. जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश में 42 सीटों का शुरुआती रुझान आ गया है. बीजेपी 19 सीटों पर आगे हैं. जबकि कांग्रेस 23 सीटों पर आगे चल रही है. शुरुआती रुझान में दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश में 29 सीटों का शुरुआती रुझान आ गया है. बीजेपी 11 सीटों पर आगे हैं. जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, मैंने पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा, हम (मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में) 130 से अधिक सीटें जीतेंगे.
मध्य प्रदेश में सबसे पहले मतपत्र की गिनती हो रही है. मुरैना डाक मत पत्र खुलने लगे हैं. राज्य में दिव्यांग, बुजुर्ग और सरकारी कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया था.
मध्य प्रदेश में पहला रुझान सामने आ गया है. कांग्रेस के पक्ष में ये रुझान आया है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है.
मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हम राज्य में 125-150 सीटें जीतेंगे. बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. अब कुछ घंटों की बात है. मिश्रा दतिया विधानसभा से उम्मीदवार हैं.
मध्य प्रदेश में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. उससे पहले मतगणना स्थल पर अधिकारियों और उम्मीदवारों के एजेंट्स के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. भोपाल के एक मतगणना केंद्र पर सुबह से अधिकारी कतार में खड़े देखे गए.
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, सभी कांग्रेस के उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं से प्रार्थना है कि सचेत रहकर निष्पक्ष मतगणना करवाएं.
बीजेपी ने मालवा की इंदौर एक विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक और मंत्री रहे भाजपा के स्टार प्रचारक कैलाश विजयवर्गीय को उतारा था. मालवा की 55 सीटों में बीजेपी को 41, कांग्रेस को 14 सीटे मिलती दिख रही हैं. 2018 चुनाव में यहां बीजेपी को 26, कांग्रेस को 28 और अन्य को 1 सीट मिली थी.
नरेंद्र सिंह तोमर को इस बार मुरैना की दिमनी सीट से उतारा गया था. यह सीट चंबल क्षेत्र में आती है. नरेंद्र सिंह ग्वालियर से दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं. वे अभी मुरैना से सांसद भी हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी को चंबल में फायद होते दिख रहा है. चंबल की 34 सीटों में से बीजेपी को 19, कांग्रेस को 14 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में एक सीट जा रही है. 2018 चुनाव में बीजेपी ने यहां सिर्फ 7, कांग्रेस ने 26 सीटें जीती थीं.
बीजेपी ने एमपी विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया. इसके साथ रणनीति के तहत 3 केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया. इसके अलावा सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक को भी टिकट दिया.
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की गिनती 52 जिला मुख्यालयों पर होगी. इस चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं. सीएम शिवराज ने दावा किया कि उनकी पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि राज्य कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर "पूरा भरोसा" है. 230 सीटों में से 47 अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.