Advertisement

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए सपा ने जारी की 22 कैंडिडेट की लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कैंडिडेट का ऐलान करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने एमपी चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने 22 कैंडिडेट का ऐलान किया है.

सपा ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए 22 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है सपा ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए 22 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कैंडिडेट का ऐलान करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने एमपी चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने 22 कैंडिडेट का ऐलान किया है. सपा ने मुरैना की दिमनी सीट से रामनारायण सकवार को मैदान में उतारा है. बता दें कि दिमनी से बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक भोपाल की नरेला सीट से शमसुल हसन, भोपाल मध्य से शमा तनवीर, भोपाल की हुजूर सीट से राहुल मारण (रावत), छिंदवाड़ा की चौराई से विपिन वर्मा, कटनी के बडवारा से कुंती कौल, सिंगरौली से ओमप्रकाश सिंह, रीवा की त्योंथर से त्रिनेत्र शुक्ला, देवतालाब से रामयज्ञ सोंधिया, गुढ़ से अमरेश पटेल को टिकट दिया गया है.

वहीं पार्टी ने दमोह के जवेरा से लखन लाल यादव, पन्ना के गुन्नौर से जीतेंद्र कुमार, सतना के चित्रकूट से संजय सिंह, मैहर से चंद्रप्रकाश पटेल, नागोद से रामशरण कुशवाहा, शाजापुर की शुजालपुर सीट से बाबूलाल मालवीय और रतलाम सिटी से आफरीन को मैदान में उतारा गया है.

इससे पहले कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. इसमें पार्टी के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा को दुर्ग शहर से मैदान में उतारा गया है. दूसरी सूची के साथ, कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 90 में से 83 हो गई है. पार्टी ने मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा सीट से, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण से और महंत राम सुंदर दास को रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है.

Advertisement

वहीं, जितिन जयसवाल जगदलपुर से और शैलेश पांडे बिलासपुर से चुनाव लड़ेंगे. मौजूदा विधायक अरुण वोरा को दुर्ग शहर से दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है, उनके पिता मोतीलाल वोरा संयुक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement