Advertisement

MP Election 2023: किसी ने चलाया ट्रैक्टर तो कोई गधे पर पहुंचा नामांकन करने, प्रत्याशियों की अजब-गजब तस्वीरें

MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के अलग-अलग रंग और उम्मीदवारों का अलग-अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है. कोई गधे पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचा तो कोई ट्रैक्टर चलाकर. शिवराज के मंत्री तो स्कूटी से नामांकन भरने पहुंचे. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.

ट्रैक्टर, स्कूटी और गधे पर बैठ नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे प्रत्याशी. ट्रैक्टर, स्कूटी और गधे पर बैठ नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे प्रत्याशी.

मध्यप्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चुनाव अब तेज़ी पकड़ने लगा है. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के अलग-अलग रंग और उम्मीदवारों का अलग-अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है. कोई गधे पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचा है तो कोई ट्रैक्टर चलाकर. शिवराज के मंत्री तो स्कूटी से नामांकन भरने पहुंचे तो कांग्रेस प्रत्याशी महंगे पेट्रोल-डीज़ल के विरोध में बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुंचे. 
 
(1) रीना बोरासी, सांवेर 
मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में इंदौर की कुछ ऐसी सीटें भी हैं जिन पर पूरे मध्य प्रदेश की नजर रहने वाली है. सांवेर विधानसभा की सीट भी इस लिस्ट में शामिल रहने वाली है, जहां कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट भाजपा से प्रत्याशी हैं, तो वही कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बोरासी उम्मीदवार हैं.

Advertisement
ट्रैक्टर चलाकर पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी रीना बौरासी.

शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी रीना बोरासी ने लाव लश्कर के साथ सांवेर तहसील निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. खास बात यह है कि अपने नामांकन जमा करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रीना बौरासी खुद  ट्रैक्टर चलकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव भी उनके साथ रहे . मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि सड़क पानी बेरोजगारी और स्वास्थ्य और किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधानसभा चुनाव में उतरी है. आगे कहा कि सांवेर विधानसभा में उन्हें किसी बात की चुनौती नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने सांवेर विधानसभा में जमीन पर पिछले 5 साल से कार्य किया है.

(2) प्रियांक ठाकुर, बुरहानपुर 
ठाकुर प्रियांक सिंह गधे पर सवार होकर  नामांकन भरने पहुंचे. वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर रहे. बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय नामांकन भर दिया और आगे जीतने पर बीजेपी को ही सपोर्ट करेंगे. गुरुवार दोपहर बुरहानपुर के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए ठाकुर प्रियांक सिंह गधे पर बैठकर रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद के शिकार हैं और जनता को गधा बना रहे हैं. इसलिए उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया था.

Advertisement
गधे पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचे ठाकुर प्रियांक सिंह.

(3) सुरेंद्र सिंह शेरा, बुरहानपुर 
मध्यप्रदेश के  बुरहानपुर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने अपना नामांकन जमा किया. वह बैलगाड़ी से नामांकन रैली लेकर अपने निवास से निकले. रैली शहरभर में घूमने के बाद दोपहर एक बजे शिवकुमार सिंह चौराहा प्रतिमा स्थल पहुंची. यहां शेरा भैया सहित अन्य ने शिव भैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से नामांकन जमा कराने पहुंचे. उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि आम आदमी और हम खुद भी उसे सहन नहीं कर पा रहे हैं इसलिए आज बैलगाड़ी से पहुंचे.

कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया.

(4) विश्वास सारंग, नरेला 
शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग गाड़ियों के काफिले को छोड़ बेहद साधारण अंदाज़ में नामांकन दाखिल करने पहुंचे. भोपाल में रहने वाले विश्वास सारंग किसी आम आदमी की तरह स्कूटी पर सवार होकर नरेला विधानसभा सीट से नामांकन भरने पहुंचे. 

स्कूटी पर पीछे बैठे भोपाल की नरेला सीट से प्रत्याशी विश्वास सारंग.

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पर्चा भरा जाना है. फॉर्म वापसी 2 नवंबर तक होगी. मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement