Advertisement

'अखिलेश के लिए जो शब्द बोले गए, वो नहीं बोलने चाहिए थे', कमलनाथ की टिप्पणी पर बोले दिग्विजय सिंह

कमलनाथ द्वारा अखिलेश यादव को लेकर की गई टिप्पणी पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके लिए जो शब्द बोले गए, वो नहीं बोलने चाहिए थे. वहीं सीट बंटवारे को लेकर दिग्विजय ने कहा कि हम चार सीटें देने के लिए तैयार थे.

कमलनाथ, अखिलेश यादव और दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो) कमलनाथ, अखिलेश यादव और दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम को लेकर की गई टिप्पणी पर दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश के लिए जो शब्द बोले गए, वो नहीं बोलने चाहिए थे.  

दिग्विजय सिंह ने कहा, "कमलनाथ ने क्या कहा, मुझे नहीं पता, लेकिन किसी के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए. कमलनाथ ने मेरे पास एक टीम भेजी थी. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि समाजवादी पार्टी चुनाव में छह सीटें मांग रही है. मैंने कमलनाथ को रिपोर्ट भेजी कि हम उनके लिए चार सीटें छोड़ सकते हैं. मैंने CWC की बैठक में केंद्रीय नेतृत्व से यह भी पूछा कि हमें I.N.D.I.A. गठबंधन के साथ क्या संबंध रखना चाहिए." 

Advertisement

एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व ने इसे राज्य नेतृत्व पर छोड़ दिया है. I.N.D.I.A. गठबंधन लोकसभा चुनाव एकसाथ लड़ेगा, लेकिन राज्य चुनावों में हमारे पास अलग-अलग मुद्दे हैं." 

'हम नहीं उलझना चाहते...' अखिलेश-वखिलेश वाले बयान पर भड़कने के बाद अब कमलनाथ पर नरम हुए सपा अध्यक्ष

दिग्विजय ने की अखिलेश की तारीफ 

अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, "अखिलेश बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं. वह पढ़े-लिखे हैं और वह पार्टी-परिवार को संभाल रहे हैं.  मुझे नहीं पता कि चर्चा कहां गलत हुई, लेकिन कमलनाथ पूरी ईमानदारी के साथ एक समझौते पर पहुंचना चाहते थे. गठबंधन में दोस्ताना झगड़े होते हैं." 

अखिलेश पर कमलनाथ ने क्या कहा था?  

दरअसल मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से अखिलेश यादव को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कह दिया, छोड़ो भई अखिलेश-वखिलेश. इसको लेकर सपा की ओर से बेहद कड़ी प्रतिक्रिया आई थी. सपा अध्यक्ष ने भी एमपी कांग्रेस चीफ को लेकर कह दिया, जिसके नाम में ही कमल हो तो वो वखिलेश ही कहेंगे.  

Advertisement

'अरे भई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश...', कमलनाथ के बयान से कांग्रेस पर बुरी तरह भड़क गए सपा प्रमुख

अखिलेश ने क्या जवाब दिया? 

सपा अध्यक्ष ने कहा, "ये बात तो ठीक कही उन्होंने... वखिलेश कौन है... अखिलेश तो है ना... तो अगर ये बातें कहेंगे तो समाजवादी पार्टी भी इन बातों को कह सकती है, लेकिन हम उन उलझनों में नहीं फंसना चाहते हैं. कमलनाथ जी से हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं. नाम देखो उनका कितना अच्छा है. जिनके नाम में ही कमल हो तो वो वखिलेश ही कहेंगे. अखिलेश तो नहीं कहेंगे ना."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement