Advertisement

MP Election: शिवराज-योगी-सिंधिया संभालेंगे BJP की कमान, तो कांग्रेस के लिए प्रियंका-खड़गे मांगेंगे वोट

230 सीटों वाले मध्यप्रदेश में 17 नवंबर यानी शुक्रवार को मतदान होना है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी दमखम झोंक दी है. दोनों पार्टियों ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा है.

योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होना है. आज यानी बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. बीजेपी सत्ता को बरकरार रखने के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक रही है, तो कांग्रेस ने भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए नताओं की पूरी फौज चुनावी मैदान में उतार दी है. बीजेपी की ओर से आखिरी दिन शिवराज सिंह, योगी आदित्यनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता जनसभाएं करेंगे. तो वहीं, कांग्रेस के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी जैसे दिग्गज वोट मांगेंगे.

Advertisement

शिवराज 12 जनसभाएं करेंगे, योगी भी संभालेंगे मोर्चा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. ऐसे में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए बीजेपी ने मुख्यमंत्रियों से लेकर केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज राज्य में उतार दी है. बीजेपी की ओर से एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते जनसभाएं और रोड शो करेंगे. 

कहां किसकी रैली?

- शिवराज सिंह चौहान सबसे ज्यादा 12 विधानसभाओं में चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित. वे  सोहागपुर, पिपरिया, घोड़ाडोंगरी, खातेगांव, आष्टा, इछावर, भोजपुर, कुरवाई, भोपाल उत्तर, नरेला और हुजुर में जनसभाएं करेंगे. 
  
- इसके अलावा UP के सीएम योगी आदित्यनाथ पन्ना, अशोकनगर, भोपाल और छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे. 
  
- प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना में चुनाव प्रचार करेंगे. तो वीडी शर्मा सतना और जबलपुर में प्रचार करेंगे. 
 
- सिंधिया ग्वालियर की कमान संभालेंगे और यहां अलग अलग विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे. 
 
- प्रहलाद पटेल और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते दमोह और रायसेन में जनसभाएं करेंगे. जबकि स्मृति ईरानी जबलपुर और बालाघाट में रैलियां करेंगी. 

Advertisement

- महाराष्ट्र्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे. उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल जी महाराज बालाघाट, बैतूल और धार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 
 
खड़गे संभालेंगे कांग्रेस की कमान  

कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस की चुनाव कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संभालेंगे. खड़गे बैतूल, बैरसिया , भोपाल में जनसभा कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी दतिया में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके अलावा सीधी में भी प्रियंका चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगी. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कटनी, सिवनी, बालाघाट और छिंदवाड़ा में जनसभा करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement