Advertisement

MP: हरदा में मतदान केंद्र के पास से टेंट हटा रहे चार लोगों को लगा करंट, एक की मौत 

हरदा के धनगांव में मतदान केंद्र के पास कुछ लोगों ने टेंट लगा रखा था. अधिकारियों ने टेंट को दूसरी जगह लगाने को कहा. इसके बाद कुछ लोग टेंट को हटाने लगे, तभी टेंट बिजली की लाइन से टकरा गया और टेंट के पोल में करंट आ गया. 

फाइल फोटो फाइल फोटो
लोमेश कुमार गौर
  • हरदा,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

मध्यप्रदेश के हरदा में विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मतदान केंद्र के पास टेंट हटाने के दौरान चार लोगों को करंट लग गया. इसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. हरदा कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. 

दरअसल, हरदा के धनगांव में मतदान केंद्र के पास कुछ लोगों ने टेंट लगा रखा था. अधिकारियों ने टेंट को दूसरी जगह लगाने को कहा. इसके बाद कुछ लोग टेंट को हटाने लगे, तभी टेंट बिजली की लाइन से टकरा गया और टेंट के पोल में करंट आ गया. 
 
इस हादसे में गांव के सुनील पंवार की मौत हो गई. जबकि पंचायत सचिव अनिल विश्नोई और अन्य दो लोग घायल हो गए. तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. पंचायत सचिव अनिल विश्नोई ने बताया कि उसकी ड्यूटी चुनाव में लगी थी. तभी नोडल अफसर ने टेंट हटवाने के लिए कहा. जब वह कुछ लोगों की मदद से टेंट हटवा रहा था, तभी करंट आ गया. इसकी चपेट में चार लोग आ गए. इनमें से एक की मौत हो गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement