Advertisement

'जीप खाए हिचकोले, याद आए शंकर भोले...', कविता पढ़कर सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुंभराज में प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जब पार्टी ने उन्हें आदेश दिया तो दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए राघोगढ़ गए थे. सोचा था राजा के क्षेत्र में शानदार सरपट सड़क होगी. मगर, हम गए तो 'गड्ढा खा-खाकर' घायल हो गए थे. 

शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो) शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो)
विकास दीक्षित
  • गुना,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रभाव वाले इलाकों में पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज देखने को मिला. शिवराज ने कविता सुनाकर दिग्विजय सिंह के शासन का बखान किया. इस पर वहां मौजूद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए.

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुंभराज में प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जब पार्टी ने उन्हें आदेश दिया तो दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए राघोगढ़ गए थे. सोचा था राजा के क्षेत्र में शानदार सरपट सड़क होगी. मगर, हम गए तो 'गड्ढा खा-खाकर' घायल हो गए थे. 

Advertisement

'बुजुर्गों से पूछ लो कि गड्ढों में सड़क थी या सड़क में गड्ढे थे'

दिग्विजय शासन में बदहाल सड़कों की बात कहते हुए शिवराज ने कहा आजकल के बच्चों को पता नहीं है. क्योंकि इन्होंने मामा की सड़कें देखी हैं. बुजुर्गों से पूछ लो कि गड्ढों में सड़क थी या सड़क में गड्ढे थे, सब 'गड्डम गड्ढा' था.

इसके बाद शिवराज सिंह ने कविता सुनाते हुए कहा, 'दिग्गी राजा की सड़क पर गाड़ी चल पाए तो "जीप खाए हिचकोले, हड्डा पसला सारे डोले, याद आए शंकर भोले" गाड़ी भी टूटती थी और आदमी भी टूट जाता था.' शिवराज ने कहा "अरे कैसा राजा रे" कम से कम क्षेत्र की सड़कें तो बनवा देता भाई.

'गर्मियों में रात-रातभर चड्डी बनियान में घूमना पड़ता था'

सीएम ने कहा कि दिग्गी राजा के समय बिजली की हालत ऐसी थी कि गर्मियों में रात-रातभर चड्डी बनियान में घूमना पड़ता था. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस केवल तबाही और बर्बादी लाएगी. मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में डुबो देगी. AAP प्रत्याशी ममता मीना का नाम लिए बिना शिवराज ने कहा कि AAP के आधे नेता जेल पहुंच गए. दिल्ली में शराब घोटाला कर रहे हैं. मगर, मध्य प्रदेश में हमने नीति बनाई और "दारू के अहाते बंद कर दिए".

Advertisement

बताते चलें कि चाचौड़ा विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. कांग्रेस से लक्ष्मण सिंह, बीजेपी से प्रियंका मीना और आम आदमी पार्टी से ममता मीना मैदान में हैं. त्रिकोणीय मुकाबले को देखते हुए बीजेपी नई रणनीति बनाकर मैदान में उतरी है. नरेंद्र सिंह तोमर चाचौड़ा के प्रभारी हैं. साथ ही वो खुद मुरैना की दिमनी सीट से प्रत्याशी हैं. ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी को जमीनी स्तर पर मेहनत करनी पड़ रही है. चाचौड़ा कांग्रेस की पारंपरिक सीट मानी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement