Advertisement

माथा टेका और भरा पर्चा... MP की सबसे हाईप्रोफाइल सीट पर उतरे मिर्ची बाबा, अखिलेश यादव की पार्टी से ले आए टिकट

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के प्रत्याशी हैं, तो वहीं कांग्रेस ने 'रामायण-2' में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है. 

नामांकन फॉर्म जमा करने बुधनी SDM कार्यालय पहुंचे मिर्ची बाबा. नामांकन फॉर्म जमा करने बुधनी SDM कार्यालय पहुंचे मिर्ची बाबा.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने सपा पार्टी से वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने अपना नामांकन दाखिल किया. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मिर्ची बाबा बुधनी एसडीएम कार्यालय में पहुंचे. सबसे पहले सपा प्रत्याशी ने एसडीएम कार्यालय गेट के सामने माथा टेका और मिट्टी उठाकर माथे पर लगाई. फिर नामांकन दाखिल किया. 

Advertisement

मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के प्रत्याशी हैं, तो वहीं कांग्रेस ने 'रामायण-2' में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है. 

वहीं, समाजवादी पार्टी से वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा उम्मीदवार हैं. नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा जिले के बुधनी पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधा.

मीडिया से चर्चा करते हुए मिर्ची बाबा ने कहा, बड़े दुःख की बात है कि अपने आप को नर्मदा का सपूत बेटा बताने वाले के क्षेत्र में नर्मदा घाट नहीं हैं. बुधनी की जनता अगर मुझे विधायक बनाएगी तो सरकार कोई भी बने, सबसे पहले उच्च कोटि  ऐतिहासिक  नर्मदा घाट बनाया जाएगा, जिसका विदेश तक नाम होगा. इसके साथ ही यहां फैक्ट्री लगेगी. स्थानीय लोगों को ही रोजगार दिया जाएगा.  इसके साथ ही बुधनी को जिला बनाया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि सूबे की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पर्चा भरा जाना है. फॉर्म वापसी 2 नवंबर तक होगी. मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.    

'अब चुनाव के बाद आऊंगा...' नामांकन से पहले अपने गांव में CM शिवराज ने की पूजा 

 CM शिवराज सिंह चौहान के घर वोट मांगने पहुंच गए कांग्रेस प्रत्याशी, हैरत में पड़ गए लोग

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement