Advertisement

'ये टीम जीत का नया इतिहास बनाएगी,' केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिलने पर बोले बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने दूसरी सूची में चौंकाने वाले नेताओं को टिकट दिया है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है और सरकार के कामों पर सवाल उठाए हैं. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मोर्चा संभाला और कहा कि हमारी पार्टी में सांसद, विधायक या मंत्री... सभी कार्यकर्ता हैं. संगठन तय करता है कि किसे क्या जिम्मेदारी देना है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. सोमवार को पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिए जाने पर बीजेपी की घेराबंदी तेज कर दी है. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मोर्चा संभाला और आजतक से बातचीत में कांग्रेस को निशाने पर लिया. पढ़िए वीडी शर्मा का इंटरव्यू...

Advertisement

सवाल- बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को क्यों टिकट दिया?

जवाब- बीजेपी कैडर बेस संगठन है. कार्यकर्ता चाहे कैबिनेट मंत्री होंगे, सांसद, विधायक... सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं. इसलिए यह कहना गलत है कि हमने इसको टिकट दिया, उसको टिकट दिया. सब भाजपा के ही तो हैं ना. हमारे वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही तय किया था कि जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देना है और वरिष्ठ अनुभवी कार्यकर्ता हों या नए लोग... सबको टिकट दिया है. संगठन ही तय करता है कि किसे क्या काम देना है. नेतृत्व को लगा तो जिम्मेदारी दी गई. किसी भी कार्यकर्ता को कोई भी काम दिया जा सकता है.

सवाल- टिकट वितरण में चौंकाने वाले नाम रहे... किसी को भनक तक नहीं थी?

जवाब- इतने पहले समय टिकट दिए गए हैं. यह सामान्य बात नहीं होती है. टिकट को लेकर कांग्रेस में जूतमपैजार से लेकर सब शुरू हो गया है. बीजेपी का नेतृत्व योजनाबद्ध तरीके से काम करता है. जो जीतने वाला कार्यकर्ता होता है, उसे टिकट दिया जाता है. जिन कार्यकर्ताओं ने सालों तक संगठन को आगे बढ़ाया है, उनको टिकट दिया गया है. नए और अनुभवी नेता भी हैं. ये टीम जीत का नया इतिहास बनाएगी.

Advertisement

सवाल- टिकट की घोषणा के बाद नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया से दूरी बना रहे हैं?

जवाब- वो हमारे वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने ऐसा किया होगा- मुझे नहीं लगता, लेकिन बीजेपी का नेतृत्व निर्णय करता है और यह निर्णय सभी कार्यकर्ताओं को स्वीकार होता है.

सवाल- सिंधिया समर्थकों को भी टिकट दिए गए हैं?

जवाब- बीजेपी में कोई किसी का समर्थक नहीं है, बल्कि सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं. इसलिए यह कहना गलत है कि किसी का कोई समर्थक है इसलिए उसे टिकट मिला है. हमारी आपस में मित्रता हो सकती है. बीजेपी में कोई किसी का समर्थक है तो ये कभी नहीं हो सकता है. ना आगे होगा. सिंधियाजी हमारे वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता हैं. वो भी बूथ और मंडल की बैठकों में जाते हैं. सिंधियाजी भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता की तरह समरस होकर काम कर रहे हैं. टीम स्पिरिट में भाजपा आगे बढ़ रही है. केंद्रीय नेतृत्व हमें संबल देने का काम कर रहा है. 

सवाल- आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिलेगा?

जवाब- यह मैं नहीं कह सकता कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं, लेकिन हमारे वरिष्ठ नेता (कैलाश विजयवर्गीय) को भी केंद्रीय नेतृत्व ने टिकट दिया है.

सवाल- क्या वीडी शर्मा को भी विधानसभा चुनाव का टिकट मिलेगा?

Advertisement

जवाब- मैंने पहले ही आपको कहा कि बीजेपी में हम सब कार्यकर्ता के नाते काम करते हैं. हमारा नेतृत्व किसे क्या काम देता है, वो ही तय करेंगे- हम नहीं तय कर सकते हैं.

बता दें कि बीजेपी ने दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद सिंह पटेल को टिकट दिया है. इसके अलावा, सांसद गणेश सिंह, रिति पाठक, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह को भी विधानसभा चुनाव का टिकट मिला. जिन सीटों पर दिग्गजों को उतारा गया है, वहां पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी. हालांकि, पार्टी ने सीधी से सिटिंग विधायक केदारनाथ और नरसिंहपुर से सिटिंग विधायक जालम सिंह का टिकट काट दिया है. उनकी जगह सीधी से रिति पाठक और नरसिंहपुर से जालम सिंह के भाई और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को टिकट दिया है. बीजेपी के टिकट वितरण में चौंकाने वाले नाम होने पर कांग्रेस लगातार हमलावर है.

'BJP घबरा गई, देखते हैं कौन-किसे निपटाता'

पूर्व सीएम और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, बीजेपी घबरा गई है, इसलिए इन लोगों को टिकट दिया है. अब देखते हैं- कौन किसको निपटाता है. दिग्विजय ने 'कांग्रेस के जंग लगा लोहा' वाले बयान पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, पीएम की भाषा देखिए. ऐसे कोई पीएम भाषण देते हैं क्या? पीएम पद की गरिमा ही गिरा देते हैं ये. कांग्रेस के टिकट वितरण के सवाल पर दिग्विजय ने कहा, इस बार हम बिकाऊ नहीं, टिकाऊ माल को टिकट देंगे. (इनपुट- मयंक दुबे)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement