Advertisement

'ये क्या हो रहा है भईया, चलिए पीछे, हटो यहां से' चुनावी रैली में जाने से पहले भड़क गए सिंधिया, VIDEO

मध्य प्रदेश के अशोक नगर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए. उनके समर्थक हेलीकॉप्टर के बेहद करीब पहुंच गए जिसके बाद वो भड़क गए. उन्होंने लोगों से कहा, 'ये क्या हो रहा है, क्या कर रहे भईया, चलिए पीछे, पीछे चलिए एकदम.' इसके बाद उन्होंने वहां जनसभा को संबोधित किया.

चुनावी रैली से पहले समर्थकों पर भड़के सिंधिया चुनावी रैली से पहले समर्थकों पर भड़के सिंधिया
राहुल कुमार जैन
  • अशोक नगर,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

मध्य प्रदेश के अशोक नगर में चुनावी रैली में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में सेंध लग गई. सिंधिया जैसे ही अपने हेलीकॉप्टर के पास आए उनके सैकड़ों समर्थक और स्थानीय नेता उनके पास पहुंच गए.

लोगों के हेलीकॉप्टर के बेहद करीब पहुंच जाने से सिंधिया नाराज हो गए. उन्होंने लोगों से कहा, 'ये क्या हो रहा है, क्या कर रहे भईया, चलिए पीछे, पीछे चलिए एकदम.' इस दौरान एक युवक ने जब उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश तो सिंधिया ने उसका हाथ पकड़कर उसे पीछे कर दिया.

Advertisement

बता दें कि सिंधिया गुना से वहां पहुंचे थे और टिकट नहीं मिलने पर अपने नाराज नेता नीरज निगम को समझा रहे थे. उसी समय दर्जनों लोग हेलीकॉप्टर के पास एकत्रित हो गए और कुछ समर्थक सेल्फी लेने लगे. सिंधिया इसी से नाराज हो गए.

यहां देखिए वीडियो        

उन्होंने हेलीकॉप्टर में सवार होने से पहले खुद लोगों को हटाना शुरू किया और उन्हें पीछे धकेल दिया. समर्थकों की इस हरकत से नाराज सिंधिया ने इसके बाद चुनावी सभा को संबोधित किया.

इस जनसभा में सिंधिया ने कहा, 'मेरे पूज्य पिता जी ने मुझे सिखाया था, जीवन में राजनीति लक्ष्य नहीं होना चाहिए, जनसेवा लक्ष्य होना चाहिए. राजनीति सिर्फ एक माध्यम होना चाहिए उस लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए.'

बीजेपी के बागियों पर कांग्रेस ने लगाया है दाव

बता दें कि अशोक नगर जिले में विधानसभा की तीन सीटें हैं. कांग्रेस ने इस बास अशोक नगर में बीजेपी के बागी नेताओं पर दाव खेला है. कांग्रेस ने तीनों सीट अशोकनगर, मुंगावली और चंदेरी में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

Advertisement

हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए राव यादवेंद्र सिंह को यहां से टिकट दिया गया है जबकि अशोकनगर सीट पर बाबू राय को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. बाबू राय अशोक नगर में उपचुनाव के दौरान बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन था लिया था. चंदेरी सीट से बीजेपी ने जगन्ना सिंह रघुवंशी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement